विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2021

इंग्लैंड में एक भारतीय क्रिकेटर हुआ कोविड पॉज़िटिव, नहीं जा पाएंगे डरहम : रिपोर्ट

यह खबर बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा हाल ही में यूनाइटेड किंगडम में भारतीय दल को एक ई-मेल भेजने के बाद आई है जिसमें COVID-19 के बढ़ते मामलों के बारे में चेतावनी दी गई है. अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम को डरहम में बायो बबल में फिर से इकट्ठा होना है.

इंग्लैंड में एक भारतीय क्रिकेटर हुआ कोविड पॉज़िटिव, नहीं जा पाएंगे डरहम : रिपोर्ट
ब्रिटेन दौरे पर गई टीम इंडिया संक्रमित खिलाड़ी के नाम के बारे में चुप्पी साधे हुए है.
नई दिल्ली:

इंग्लैंड दौरे पर गई 23 सदस्यों वाली भारतीय टीम (Team India) के एक क्रिकेटर कोविड-19 (Covid-19) पॉज़िटिव पाए गए हैं. फिलहाल वह आइसोलेशन में हैं. वो asymptomatic पाए गए है. समाचार एजेंसी PTI  के मुताबिक संक्रमित खिलाड़ी अब डरहम की यात्रा नहीं कर पाएंगे. भारतीय टीम आज दोपहर डरहम में जुट रही है. खिलाड़ी का कोविड परीक्षण 18 जुलाई को किया जाएगा क्योंकि रविवार को आइसोलेशन में उनका 10 वां दिन पूरा होगा.

यह खबर बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा हाल ही में यूनाइटेड किंगडम में भारतीय दल को एक ई-मेल भेजने के बाद आई है जिसमें COVID-19 के बढ़ते मामलों के बारे में चेतावनी दी गई है. अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम को डरहम में बायो बबल में फिर से इकट्ठा होना है.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, "हां, खिलाड़ियों में से एक कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं.  हालांकि वह asymptomatic हैं और आइसोलेशन में हैं. संक्रमित खिलाड़ी गुरुवार को टीम के साथ डरहम की यात्रा नहीं करेंगे."

ईशांत शर्मा ने गोल्फ खेलते हुए शेयर की फोटो, तो युवराज सिंह ने लिए मज़े, मिला ये दिलचस्प जवाब

ब्रिटेन दौरे पर गई टीम इंडिया संक्रमित खिलाड़ी के नाम के बारे में चुप्पी साधे हुए है और यह समझा जाता है कि उन्हें डेल्टा वैरिएंट से पीड़ित पाया गया है. इंग्लैंड में इस वैरिएंट के मामलों की संख्या बढ़ रही है. शाह ने अपने पत्र में खिलाड़ियों को भीड़-भाड़ वाली जगहों से "बचने" की सलाह दी है और कहा है कि कोविशील्ड केवल सुरक्षा प्रदान करता है, वायरस के खिलाफ पूर्ण प्रतिरक्षा नहीं देता

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com