विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2022

अब ट्विट में बदलाव कर पाएंगे यूजर्स, ट्विटर ने जोड़ा "Edit Tweet" बटन

इस बाबत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने गुरुवार को घोषणा की कि ट्विटर ब्लू स्बस्क्राबर के लिए एडिट बटन की सुविधा दी जाएगी. 

अब ट्विट में बदलाव कर पाएंगे यूजर्स, ट्विटर ने जोड़ा "Edit Tweet" बटन
ट्विटर ने ट्वीट्स को एडिट करने का एक नया फीचर जोड़ा है.
नई दिल्ली:

अब तक के अपने सबसे बड़े बदलाव में ट्विटर ने ट्वीट्स को एडिट करने का एक नया फीचर जोड़ा है. इस बाबत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने गुरुवार को घोषणा की कि ट्विटर ब्लू स्बस्क्राबर के लिए एडिट बटन की सुविधा दी जाएगी. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को सरकारों द्वारा भी सूचना साझा करने के लिए एक प्लेटफॉर्म के रूप में व्यापक रूप से स्वीकार किए जाने के बाद साइट ने ये बदलाव किया है. हालांकि, भारतीय यूजर्स के लिए फिलहाल ये फीचर उपलब्ध नहीं है.

मालूम हो कि अब तक, एक बार ट्वीट की गई सामग्री को एडिट नहीं किया जा सकता था. बदलाव करके की स्थिति में पुराने ट्वीट को डिलीट करके फिर से ट्वीट करना पड़ता था. 

यह कैसे काम करेगा?

एडिट बटन यूजर्स को प्रकाशन के बाद 30 मिनट तक मौजूदा ट्वीट्स में बदलाव करने की अनुमति देगा. वहीं, बदले गए ट्वीट में एक लेबल लगा होगा, जो ये दर्शाएगा कि ट्वीट को एडिट किया गया है. ट्विटर यूजर्स भी ट्वीट पर क्लिक कर सकेंगे और मूल सामग्री में किए गए सभी परिवर्तनों को देख सकेंगे.

यह भी पढ़ें -
JMM प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के राज्यपाल से मांगा मिलने का समय, 4 बजे होगी मुलाकात

केरल विधानसभा में विवादास्पद विश्वविद्यालय कानून विधेयक पारित, UDF ने किया बहिष्कार

VIDEO: CM केजरीवाल ने कट्टर ईमानदार और कट्टर बेईमान पार्टी के बीच समझाया फर्क

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com