विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2016

असम के प्राचीन मंदिर में बुलबुल की लड़ाई पर कोर्ट ने लगाई पाबंदी

असम के प्राचीन मंदिर में बुलबुल की लड़ाई पर कोर्ट ने लगाई पाबंदी
गौहाटी हाईकोर्ट
गुवाहाटी: गौहाटी हाईकोर्ट ने असम के हाजो में हयागरीब माधब मंदिर में बुलबुल पक्षी की पारपंरिक लड़ाई पर प्रतिबंध लगा दिया।

अवकाशकालीन पीठ की न्यायाधीश रूमी कुमारी फूकां ने वन्यजीवन संरक्षण कानून, 1972 और पशु क्रूरता रोकथाम कानून, 1960 के विभिन्न प्रावधानों पर विचार करने के बाद यह आदेश जारी किया। न्यायाधीश ने 22 दिसंबर को पारित पिछले आदेश में संशोधन किया जहां कामरूप जिले में बुलबुल की लड़ाई पर लगाई गई रोक को स्थगित किया था। आवेदन भारतीय जीव कल्याण बोर्ड ने दायर किया था।

इस आदेश पर हाजो तथा राज्य के अन्य भागों के मंदिरों के पुजारियों ने प्रतिक्रिया देते हुए दावा किया कि पक्षियों की लड़ाई धार्मिक परंपरा का हिस्सा है जिसमें इसके साथ भगवान विष्णु को सम्मान दिया जाता है। पुजारी इस बात को लेकर दुविधा में हैं कि अदालत के आदेश के बाद वषरें से चली आ रही धार्मिक परंपरा कैसे निभाई जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बुलबुल, गौहाटी हाईकोर्ट, असम, बुलबुल की लड़ाई, हयागरीब माधब मंदिर, Assam, Gauhati High Court, Bulbul, Hayagarib Madhab Temple
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com