राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर देश को अमीर एवं गरीब के बीच बांटने का आरोप लगाया
धर्मशाला:
नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला तीखा करते हुए राहुल गांधी ने शनिवार को उन पर देश को अमीर-गरीब के बीच बांटने का आरोप लगाया और इस कदम को नकदी अर्थव्यवस्था, किसानों एवं मजदूरों पर बमबारी करार दिया.
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने नोटबंदी के निर्णय से हिमाचल प्रदेश की ‘टोपी’ उतार दी है क्योंकि इस कदम ने राज्य की बागवानी, कृषि एवं पर्यटन क्षेत्रों पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा, ‘हिमाचल प्रदेश के बहादुर सैनिकों ने लक्षित हमला किया लेकिन मोदीजी ने नया ड्रामा करने का सोचा. उन्होंने भ्रष्टचार पर लक्षित हमला किया.’
उन्होंने कहा, ‘एक तरफ वीरों ने अपना खून और जिंदगी अर्पित कर दी लेकिन यहां उन्होंने कालेधन एवं भ्रष्टाचार पर लक्षित हमला किया. मोदी जी, यह कालेधन एवं भ्रष्टाचार पर लक्षित हमला नहीं है. यह गरीबों, किसानों एवं मजदूरों पर बमबारी और आर्थिक बम वर्षा है.’ मोदी पर देश को अमीर एवं गरीब के बीच बांटने का आरोप लगाते हुए गांधी ने कहा, ‘मोदी जी, आपने भारत को दो हिस्सों में बांटने का प्रयास किया.’
उन्होंने कहा, ‘एक तरफ, 50 परिवारों वाले एक फीसदी धनी लोग हैं, जिनके पास निजी विमान, बड़े बड़े भवन हैं, और दूसरी तरफ भारत के 99 फीसदी ईमानदार लोग हैं - किसान, मजदूर और मध्य वर्ग जिन्होंने अपने खून-पसीने से इस देश का निर्माण किया. आपने देश के लोगों को बांटने की कोशिश की.’
राहुल गांधी ने कहा कि द्वितीय विश्वयुद्ध में 25 मिनट में बमबारी करने का नया तरीका ढूंढा गया और हिरोशिमा बमबारी की तुलना में टोक्यो बमबारी में ज्यादा लोग मारे गए. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘उसी तरह मोदीजी ने गरीबों, किसानों एवं मजदूरों पर बमबारी की. आपने भारत की नकदी अर्थव्यवस्था पर बमबारी की है. 94 फीसदी कालेधन पर नहीं, जहां यह किया जाना था. उन एक फीसदी लोगों पर नहीं, जिनके पास कालाधन है बल्कि देश के 99 फीसदी गरीब लोगों पर.’
हिमाचल प्रदेश की पारंपरिक टोपी दिखाते हुए गांधी ने मोदी पर उसे नीचा दिखाने और बर्बाद करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘मोदीजी, आपने नोटबंदी के जरिए (बागवानी, कृषि एवं पर्यटन पर प्रहार के जरिए) हिमाचल की टोपी उतार दी. नोटबंदी ने बागवानी, कृषि एवं पर्यटन को बड़ा धक्का पहुंचाया है. आपने हिमाचल प्रदेश के ईमानदार किसानों के खेत जला दिए और आपने यह बस मुस्कुराते हुए किया.’ उन्होंने भीड़ से कहा, ‘यह नोटबंदी आप सभी के विरुद्ध है. ढाई सालों में मोदी सरकार ने देश के गरीबों पर हमला किया है.’ इस सभा को राहुल गांधी के अलावा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और प्रदेश के अन्य नेताओं ने संबोधित किया. वर्ष 2017 की दूसरी छमाही में राज्य में विधानसभा चुनाव है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने नोटबंदी के निर्णय से हिमाचल प्रदेश की ‘टोपी’ उतार दी है क्योंकि इस कदम ने राज्य की बागवानी, कृषि एवं पर्यटन क्षेत्रों पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा, ‘हिमाचल प्रदेश के बहादुर सैनिकों ने लक्षित हमला किया लेकिन मोदीजी ने नया ड्रामा करने का सोचा. उन्होंने भ्रष्टचार पर लक्षित हमला किया.’
उन्होंने कहा, ‘एक तरफ वीरों ने अपना खून और जिंदगी अर्पित कर दी लेकिन यहां उन्होंने कालेधन एवं भ्रष्टाचार पर लक्षित हमला किया. मोदी जी, यह कालेधन एवं भ्रष्टाचार पर लक्षित हमला नहीं है. यह गरीबों, किसानों एवं मजदूरों पर बमबारी और आर्थिक बम वर्षा है.’ मोदी पर देश को अमीर एवं गरीब के बीच बांटने का आरोप लगाते हुए गांधी ने कहा, ‘मोदी जी, आपने भारत को दो हिस्सों में बांटने का प्रयास किया.’
उन्होंने कहा, ‘एक तरफ, 50 परिवारों वाले एक फीसदी धनी लोग हैं, जिनके पास निजी विमान, बड़े बड़े भवन हैं, और दूसरी तरफ भारत के 99 फीसदी ईमानदार लोग हैं - किसान, मजदूर और मध्य वर्ग जिन्होंने अपने खून-पसीने से इस देश का निर्माण किया. आपने देश के लोगों को बांटने की कोशिश की.’
राहुल गांधी ने कहा कि द्वितीय विश्वयुद्ध में 25 मिनट में बमबारी करने का नया तरीका ढूंढा गया और हिरोशिमा बमबारी की तुलना में टोक्यो बमबारी में ज्यादा लोग मारे गए. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘उसी तरह मोदीजी ने गरीबों, किसानों एवं मजदूरों पर बमबारी की. आपने भारत की नकदी अर्थव्यवस्था पर बमबारी की है. 94 फीसदी कालेधन पर नहीं, जहां यह किया जाना था. उन एक फीसदी लोगों पर नहीं, जिनके पास कालाधन है बल्कि देश के 99 फीसदी गरीब लोगों पर.’
हिमाचल प्रदेश की पारंपरिक टोपी दिखाते हुए गांधी ने मोदी पर उसे नीचा दिखाने और बर्बाद करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘मोदीजी, आपने नोटबंदी के जरिए (बागवानी, कृषि एवं पर्यटन पर प्रहार के जरिए) हिमाचल की टोपी उतार दी. नोटबंदी ने बागवानी, कृषि एवं पर्यटन को बड़ा धक्का पहुंचाया है. आपने हिमाचल प्रदेश के ईमानदार किसानों के खेत जला दिए और आपने यह बस मुस्कुराते हुए किया.’ उन्होंने भीड़ से कहा, ‘यह नोटबंदी आप सभी के विरुद्ध है. ढाई सालों में मोदी सरकार ने देश के गरीबों पर हमला किया है.’ इस सभा को राहुल गांधी के अलावा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और प्रदेश के अन्य नेताओं ने संबोधित किया. वर्ष 2017 की दूसरी छमाही में राज्य में विधानसभा चुनाव है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राहुल गांधी, पीएम नरेंद्र मोदी, नोटबंदी, नकदी अर्थव्यवस्था, गरीबों पर प्रहार, नोटबंदी का असर, Notes Ban Effects, PM Narendra Modi, Demonetisation, Cash Economy, Poor