अगर आप भी नए साल के जश्न के लिए उत्तराखंड के मसूरी या नैनीताल आ रहे हैं तो होटल की बुकिंग जरूर होनी चाहिए. यदि टूरिस्ट होटल की बुकिंग नहीं दिखा पाएंगे तो उन्हें मसूरी और नैनीताल में एंट्री नहीं मिलेगी. प्रशासन ने 30 और 31 दिसंबर को प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला किया है. प्रशासन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में अधिकारियों ने कहा कि यह फैसला इन पर्यटन स्थलों पर भीड़भाड़ की स्थिति को रोकने और यातायात का उचित प्रबंधन करने के लिए लिया गया है.
Uttarakhand DGP Ashok Kumar held a review meeting with the officers of Dehradun, Pauri Garhwal, Tehri Garhwal, Nainital districts through video conferencing regarding the traffic arrangements in view of New Year celebrations pic.twitter.com/oIxhGhMWuT
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 29, 2022
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की अध्यक्षता में नववर्ष समारोह के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल व नैनीताल जिलों के पुलिस अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया. राज्य के पुलिस प्रमुख ने कहा, "पुलिस ने नए साल के जश्न की तैयारी के लिए दोनों पर्यटन स्थलों पर पर्याप्त पार्किंग सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं."
नववर्ष के स्वागत का जश्न मनाएं, हुड़दंग नहीं
— Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) December 29, 2022
उत्तराखण्ड आ रहे सभी पर्यटकों व स्थानीय निवासियों के लिए मेरा संदेश...#Uttarakhand #NewYearsEve pic.twitter.com/dvShtoc6Mp
उत्तराखंड के डीजीपी ने पर्यटकों को एक वीडियो संदेश भी जारी किया, जिसमें उनसे पुलिस का सहयोग करने और उपद्रव करने से बचने का आग्रह किया गया. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि नववर्ष के स्वागत का जश्न मनाएं, हुड़दंग नहीं, उत्तराखण्ड आ रहे सभी पर्यटकों व स्थानीय निवासियों के लिए मेरा संदेश...पुलिस अधीक्षक (यातायात) अक्षय कोंडे के कार्यालय के एक प्रेस बयान के अनुसार, शहर के चारों ओर नौ पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें : "आश्चर्य होता है कि...": कांग्रेस में वापसी की खबर पर बोले गुलाम नबी आजाद
ये भी पढ़ें : भारतीय रेल के आधुनिकीकरण पर रिकॉर्ड निवेश कर रही है सरकार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं