विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2022

"CUET के तहत कोई री-टेस्ट नहीं होगा": छात्रों के मौका गंवाने को लेकर बोले विश्वविद्यालय पैनल प्रमुख

यह पहला मौका जब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने CUET परीक्षा का आयोजन कराया हो. 

नई दिल्ली:

जो छात्रों आज CUET की परीक्षा नहीं दे पाए उनके लिए इस साल दोबारा यह परीक्षा नहीं ली जाएगी. UGC के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. यह पहला मौका जब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने CUET परीक्षा का आयोजन कराया हो. जगदीश कुमार की यह प्रतिक्रिया तब आ रही है जब इस तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं कि जो छात्र CUET की परीक्षा नहीं दे पाएं है उनके फिर से री-टेस्ट कराया जाएगा.

बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA) CUET की परीक्षा को दो चरणों में करा रहा है. इस परीक्षा के लिए कुल 14.9 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें से आधे छात्र पहले चरण (15,16,19 औऱ 20 जुलाई) में परीक्षा दे रहे हैं जबकि इस परीक्षा का दूसरा चरण 2 अगस्त को होना है. हालांकि NTA ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि जलपाईगुड़ी में जो 197 बच्चे तकनीकी खामी की वजह से परीक्षा नहीं दे पाए उन्हें एक बार फिर से मौका मिलेगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com