विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2022

अजय देवगन की फिल्म ‘थैंक गॉड’ की रिलीज पर फिलहाल रोक नहीं, SC में होगी 21 नवम्बर को सुनवाई

फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग को लेकर याचिकाकर्ता के वकील मोहन लाल शर्मा ने कहा कि फिल्म में भगवान चित्रगुप्त का अपमान किया गया है.

अजय देवगन की फिल्म ‘थैंक गॉड’ की रिलीज पर फिलहाल रोक नहीं, SC में होगी 21 नवम्बर को सुनवाई
CJI यू यू ललित ने कहा कि मामले में जल्दी नहीं है.
नई दिल्ली:

मशहूर बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की नई फिल्म ‘थैंक गॉड' की रिलीज पर फिलहाल कोई रोक नहीं लगेगी. सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की से मना कर रहा है. दरअसल फिल्म पर रोक लगाने के लिए एक याचिका दायर की गई थी. कोर्ट ने याचिका पर जल्द सुनवाई से इनकार किया है. ये फिल्म 25 अक्तूबर को रिलीज होने वाली है. वहीं सुप्रीम कोर्ट इसपर 21 नवम्बर को सुनवाई करेगा. 

फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग को लेकर याचिकाकर्ता के वकील मोहन लाल शर्मा ने कहा कि फिल्म में भगवान चित्रगुप्त का अपमान किया गया है. इससे कायस्थ समाज की आहत हुई हैं. फिलहाल फ़िल्म 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. इसलिए मामले की तुरंत सुनवाई हो. लेकिन CJI यू यू ललित ने कहा कि मामले में जल्दी नहीं है.

ये भी पढ़ें-  मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच यूनिट ने फिल्मी स्टाइल में की पॉकेटमारों की धरपकड़

बता दें कि हिंदू जनजागृति समिति (एचजेजेएस) ने भी अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत आगामी फिल्म 'थैंक गॉड' को प्रतिबंधित किया जाने की मांग की थी. उनका आरोप था कि इसमें कथित तौर पर हिंदू मान्यताओं का मजाक उड़ाया गया है. एचजेजेएस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश शिंदे ने एक बयान में आरोप लगाया था कि फिल्म में चित्रगुप्त और यमराज को आधुनिक परिधान में दिखाया गया है और उनके फिल्म में संवाद मजाकिया हैं. प्रवक्ता ने कहा था कि एचजेजेएस की ये टिप्पणियां फिल्म के ट्रेलर पर आधारित हैं और फिल्म में ऐसे आपत्तिजनक दृश्य और संवाद और भी हो सकते हैं.

Video : झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने बिलकिस बानो केस के दोषियों की रिहाई पर उठाए सवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com