विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2022

मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच यूनिट ने फिल्मी स्टाइल में की पॉकेटमारों की धरपकड़

काफी दूर तक चोर आगे और सादे कपड़ों में पुलिस उसके पीछे भागती रही. तभी सामने से आ रही युवती ने मौके की जरूरत देखते हुए उस चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच यूनिट ने फिल्मी स्टाइल में की पॉकेटमारों की धरपकड़
पुलिस के मुताबिक गिरोह के बाकी सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
मुंबई:

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट 12 ने पॉकेटमारों के एक गिरोह को पकड़ा है. बोरीवली नेशनल पार्क के पास हाईवे पर एकदम फिल्मी स्टाइल में इनकी धरपकड़ की गई. एक लड़की ने बहादुरी दिखाते हुए बड़ी फुर्ती से इन्हें पकड़वाने में पुलिस की मदद की. क्राइम ब्रांच यूनिट 12 के सीनियर पी आई विलाश भोसले के मुताबिक उनकी यूनिट के हेड कांस्टेबल को संतोष बने को टिप मिली थी कि नेशनल पार्क के पास ओंकारेश्वर बस स्टॉप के पास 5 पॉकेटमारों का एक गिरोह आने वाला है. पुलिस भी वहां ऑटो से पहुंच गई और जैसे ही खबरी ने उस गिरोह के सदस्य की तरफ इशारा किया पुलिस उसे पकड़ने दौड़ी. जिसके बाद चोर भागने लगा. 

काफी दूर तक चोर आगे और सादे कपड़ों में पुलिस उसके पीछे भागती रही. फिर तभी सामने से आ रही युवती ने मौके की जरूरत देखते हुए उस चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें- रक्षा प्रदर्शनी: सशस्त्र बलों ने साबरमती के किनारे किया अभिनयानगत तैयारियों का प्रदर्शन

पुलिस के मुताबिक गिरोह के बाकी सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम राजाराम रामदास पाटील ( उम्र 40) जिसपर 13 मामले चोरी और पाकेटमारी के दर्ज हैं. आरोपी महादेव वसंत माने ( उम्र 35) पर चोरी  के 9 मामले दर्ज हैं. संजय प्रभाकर त्रिम्बक ( उम्र 50) के ऊपर 11 केस दर्ज है. मोहम्मद रफीक वकील शेख (उम्र 44) के ऊपर 4 केस दर्ज हैं और आरोपी अब्दुल कादिर शाह (उम्र 45) 3 मामले दर्ज हैं.

Video : झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने बिलकिस बानो केस के दोषियों की रिहाई पर उठाए सवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com