राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने कनाडा में रह रहे आतंकवादी अर्शदीप डाला के कुछ सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पंजाब और हरियाणा में उनसे जुड़े 10 ठिकानों पर छापेमारी की. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. संघीय एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक दिन पहले मोहाली की एक विशेष अदालत ने डाला को पंजाब में एक पुजारी की हत्या की साजिश के मामले में भगोड़ा घोषित किया था.
अधिकारी ने कहा कि पिछले साल 20 अगस्त को एनआईए द्वारा स्वत: संज्ञान में दर्ज एक मामले में डाला के सहयोगियों और फिलिपीन में रह रहे उसके करीबी मनप्रीत सिंह उर्फ पीता के परिसरों पर छापेमारी की गई थी.
प्रवक्ता ने कहा, “भारत में आपराधिक/आतंकवादी गतिविधियों में शामिल आतंकवादियों और आतंकवादी संगठनों पर एनआईए की कार्रवाई के तहत की गई छापेमारी के दौरान डिजिटल उपकरणों सहित अपराध में इस्तेमाल होने वाले कई दस्तावेज जब्त किए गए. मामले में अब तक कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.”
एनआईए के मुताबिक, यह मामला खालिस्तान लिबरेशन फोर्स, बब्बर खालसा इंटरनेशनल, इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन और खालिस्तान टाइगर फोर्स जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों की आतंकी गतिविधियों से जुड़ा है.
ये भी पढ़ें :
* एंटीलिया मामले में पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा को मिली 3 हफ्ते की अंतिरम जमानत
* एनआईए ने PLFI टेरर फंडिंग केस में 2 दिन के ऑपरेशन में जब्त किये जिलेटिन, आईईडी और हथियार
* बिहार के कटिहार में NIA की छापेमारी, पीएफआई मामले में एक्शन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं