परीक्षा से एक दिन पहले राजस्थान में NEET अभ्यर्थी ने की आत्महत्या : पुलिस

असहाय पिता ने कहा कि वह दो दिन पहले अपने बेटे से मिले और उससे कहा कि अगर वह परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हुआ तो कोई समस्या नहीं है. उन्होंने कहा, "मैंने उससे आगे नर्सिंग की तैयारी करने को कहा.

परीक्षा से एक दिन पहले राजस्थान में NEET अभ्यर्थी ने की आत्महत्या : पुलिस

रविवार दोपहर परिजन मनीष के शव को अंतिम संस्कार के लिए अपने पैतृक गांव लखनपुर ले गए.

जयपुर:

NEET परीक्षा से एक दिन पहले, राजस्थान के भरतपुर में शनिवार रात एक 18 वर्षीय प्रतियोगी ने किराए के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि शनिवार देर रात हमें सूचना मिली कि एक NEET अभ्यर्थी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मनीष जाट पिछले 2 वर्षों से ब्रजनगर कॉलोनी में रणधीर सिंह के घर में रह रहा था. मकान मालिक ने ही हमें सूचित किया. मनीष का शव शवगृह में रखा गया था.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मनीष के पिता हरभान सिंह ने बताया कि उनके बेटे ने 2022 में भरतपुर के संत कृपाल स्कूल से 12वीं कक्षा पास की थी.

उन्होंने कहा, "वह स्कूल का टॉपर था और पिछले दो साल से NEET की तैयारी कर रहा था. 2023 में, मनीष ने भरतपुर में एक कोचिंग सेंटर ज्वाइन किया. इस साल वह ऑनलाइन कोचिंग के जरिए NEET की तैयारी कर रहा था."

असहाय पिता ने कहा कि वह दो दिन पहले अपने बेटे से मिले और उससे कहा कि अगर वह परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हुआ तो कोई समस्या नहीं है. उन्होंने कहा, "मैंने उससे आगे नर्सिंग की तैयारी करने को कहा. एक दिन पहले शुक्रवार को मनीष की मां ने उससे फोन पर बात की थी. वह किसी भी तरह से परेशान नहीं लग रहा था."

रविवार दोपहर परिजन मनीष के शव को अंतिम संस्कार के लिए अपने पैतृक गांव लखनपुर ले गए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)