विज्ञापन

'दिवाली के लिए की शॉपिंग, जलेबी-बर्फी खरीदीं, कुल्फी खाकर पेट भरा', NDTV समिट में बोले ऋषि सुनक

ऋषि सुनक ने कहा, "मैंने अपनी सास से कहा कि हमें कुछ मीठा लेना चाहिए. फिर हम बंगाली मार्केट गए, और मैंने कुल्फी खाकर पेट भर लिया. मैसूर पाक तो नहीं, पर मेरे पास घर ले जाने के लिए जलेबी और बर्फी भी हैं."

'दिवाली के लिए की शॉपिंग, जलेबी-बर्फी खरीदीं, कुल्फी खाकर पेट भरा', NDTV समिट में बोले ऋषि सुनक
  • एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में यूके के पूर्व पीएम ऋषि सुनक बताया कि उन्होंने दिवाली की शॉपिंग के लिए क्या खरीदा है
  • ऋषि सुनक ने दिवाली के लिए खान मार्केट और बंगाली मार्केट से मिठाइयां खरीदीं, जिनमें जलेबी और बर्फी शामिल हैं
  • उन्होंने भारत को आर्थिक सुपर पावर बताया और कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पिछले दशकों में तेजी से विकसित हुई है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

NDTV वर्ल्ड समिट में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी शिरकत की. इस खास मौके पर उन्होंने NDTV से क्रिकेट से लेकर राजनीति और भारत-ब्रिटेन के बीच के आपसी रिश्ते पर खुलकर अपनी बात रखी. साथ ही उन्होने बताया कि दिवाली के लिए उन्होंने भारत में आकर क्या-क्या शॉपिंग की है. साथ ही किस मार्केट वह गए हैं.

'घर ले जाने के लिए जलेबी और बर्फी खरीदीं'

समिट में जब उनसे पूछा गया कि दिवाली के लिए उन्होंने क्या खरीदारी की है, तो उन्होंने बताया, "मैं आज सुबह खान मार्केट गया था. मेरे लिए सबसे जरूरी चीज मिठाई है. मैंने अपनी सास से कहा कि हमें कुछ मीठा लेना चाहिए. फिर हम बंगाली मार्केट गए, और मैंने कुल्फी खाकर पेट भर लिया. मैसूर पाक तो नहीं, पर मेरे पास घर ले जाने के लिए जलेबी और बर्फी भी हैं."

मैं भारत में पैदा हुआ, हिंदू धर्म मानता हूंः ऋषि सुनक

ऋषि सुनक ने NDTV के मंच से कहा कि मैं भारत में पैदा हुआ था, इसके बाद मैं ब्रिटेन पहुंचा. मैं हिंदू धर्म को मानने वाला हूं. मैं ब्रिटेन का पीएम बना. तब मैंने भागवत गीता की शपथ ली. अब मैं ब्रिटेन का सांसद हूं. मैं अगर कहूं तो मेरे लिए दोनों देशों के बीच का रिश्ता काफी अहम है.  

'भारत आर्थिक सुपर पावर'

NDTV वर्ल्ड समिट में ऋषि सुनक ने आगे कहा कि भारत आर्थिक सुपर पावर है. पिछले कुछ दशकों में देखें तो चीजें काफी बदली हैं. क्रिकेट जल्दी ही ओलंपिक खेल बनेगा. इसमें भी ब्रॉडकास्ट राइट्स से लेकर सबकुछ होगा. इससे भारत मजबूत शक्ति बनेगा. देश की अर्थव्यवस्था काफी तेजी से बढ़ रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com