विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2022

Ground Report: दो साल में कहां तक पहुंचा राम मंदिर का निर्माण कार्य? जानें

राम मंदिर : साइट इंजीनियरों के अनुसार 40 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और मंदिर की पहली मंजिल मार्च 2024 तक तैयार हो जाएगी.

राम मंदिर का 40 प्रतिशत काम हुआ पूरा....

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखने के दो साल बाद साइट इंजीनियरों ने बताया है कि 40 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और मंदिर की पहली मंजिल 2024 तक तैयार हो जाएगी. इसी समय इसके श्रद्धालुओं के लिए खुल जाने की उम्मीद है. ये समय का राजनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि 2024 में आम चुनाव होने हैं. राम मंदिर के निर्माण के लिए लोग 12-14 घंटे काम कर रहे हैं. एनडीटीवी संवाददाता आलोक पांडे ने इसे लेकर प्रमोद श्रीवास्तव से बात की, जो अयोध्या में सालों से रिपोर्टिंग कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि जबसे जजमेंट आया कि अयोध्या कैंट से लेकर राम की पैड़ी तक जहां दीपोत्सव कार्यक्रम होता है, वो रोड चोड़ा हो रहा है, इसे चार लेन बनाया जाएगा. रामजन्मभूमि की ओर से जो रास्ता आ रहा ये भी तोड़कर चौड़ा किया जा रहा. मेन काम तो रास्तों को चौड़ा किया जा रहा है. घाट की तरफ प्लान वे में किया जा रहा है. सरकार सिर्फ मंदिर ही नहीं पूरे अयोध्या पर फोकस कर रही है कि पर्यटक आएंगे तो कहां रुकेंगे. 2029 दिव्य और भव्य अयोध्या का स्वरूप सामने आएगा. जितना पैसा खर्च हो रहा है, वह धरातल पर 2024 के चुनाव के पास दिखेगा कि अयोध्या बदल रही है और आगे और भी बदलनी है.

Viral Video: अयोध्या में पवित्र सरयू नदी के अंदर शख्स ने चलाई बाइक, वीडियो देख पुलिस ने काटा चालान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
केंद्र सरकार ने मराठी, पाली, असमिया, प्राकृत और बंगाली को 'शास्त्रीय भाषा’ के रूप में दी मंजूरी
Ground Report: दो साल में कहां तक पहुंचा राम मंदिर का निर्माण कार्य? जानें
गर्मी के बाद बारिश का भी टूटा रिकॉर्ड, 8 फीसदी अधिक बरसे बादल; जानें कब तक बना रहेगा मॉनसून
Next Article
गर्मी के बाद बारिश का भी टूटा रिकॉर्ड, 8 फीसदी अधिक बरसे बादल; जानें कब तक बना रहेगा मॉनसून
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com