- NDTV गुड टाइम्स कॉन्सर्ट ने सोनू निगम और स्थानीय सितारों के साथ घाटी की प्रतिभा को प्रदर्शित किया.
- 5000 से अधिक कश्मीरी युवाओं ने डर से ऊपर उठकर श्रीनगर में आयोजित कॉन्सर्ट में भाग लिया.
- एक यूजर ने कहा कि यह सिर्फ एक कॉन्सर्ट नहीं था, यह कश्मीर के बदलाव का ऐलान था.
एनडीटीवी गुड टाइम्स कॉन्सर्ट ने रविवार को कश्मीर में सोनू निगम और स्थानीय सितारों के साथ घाटी की प्रतिभा और जोश को प्रदर्शित किया. हालांकि कॉन्सर्ट में लोगों के न आने की झूठी कहानी ऑनलाइन फैलाई गई, लेकिन स्थानीय लोगों ने इस कहानी को खारिज कर दिया और कहा कि "बहिष्कार ब्रिगेड नाकाम रही" और कश्मीर ने "शांति, प्रगति और गौरव की एक नई धुन" लिख दी है. उन्होंने बताया कि 5,000 से ज्यादा कश्मीरी युवाओं ने डर से ऊपर उठकर इस कॉन्सर्ट में भाग लिया.
एक एक्स यूजर ने कहा, "तीन कलाकार. एक मंच. हजारों दिल एक साथ धड़क रहे हैं. घाटी में जन्मे इनमें से दो लोगों ने कश्मीर को मिथकों और दुष्प्रचार से परे ले जाने का मौका नहीं गंवाया. जहां कट्टरपंथियों ने डर पैदा करने की कोशिश की, वहीं कश्मीर ने शांति, प्रगति और गौरव की एक नई धुन लिखी. डल झील में गूंज रहे संगीत और खुशी की गूंज में यह झूठी कहानी जलकर खाक हो गई."
कॉन्सर्ट नहीं बदलाव का ऐलान
उन्होंने पोस्ट में लिखा, "उनकी आवाजें धमकियों से ज्यादा बुलंद थीं, उनका उत्साह डर से ज्यादा तेज था. यह सिर्फ एक कॉन्सर्ट नहीं था, यह कश्मीर के बदलाव का ऐलान था. घाटी संघर्ष से आत्मविश्वास की ओर, खामोशी से गीत की ओर बढ़ी है. नया कश्मीर अपनी लय पा चुका है और दुनिया आखिरकार सुन रही है."
KASHMIR SINGS BACK THE VALLEY'S VOICE OF TRUTH
— Kashmir Beyond Myths (@KashmirUnfolded) October 27, 2025
Three artists. One stage. Thousands of hearts beating as one. Two of them born of the valley didn't miss the chance to make Kashmir go beyond myths and propaganda.
While radicals tried to script fear, Kashmir wrote a new melody of… pic.twitter.com/HSeCAGRl2C
कॉन्सर्ट में भीड़ का वीडियो किया शेयर
एक अन्य यूजर ने कॉन्सर्ट में कम लोगों को दिखाने वाले एक वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "यह एक झूठी कहानी है. कॉन्सर्ट में कश्मीर के बहुत सारे स्थानीय लोग थे. बस उन्होंने महंगी सीटें खरीदी थीं और कई मुफ्त पास पर थे, जो वीडियो प्रसारित हो रहे हैं वे स्टैंडिंग जोन के हैं."
उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद भीड़ को दिखाते हुए एक और वीडियो शेयर किया और कहा, "यह लाउंज सेक्शन का एक वीडियो है. समय के साथ और भी कई वीडियो आएंगे."
Fake narrative chala rahe hain! There were a lot of locals from #Kashmir at the concert. It's just that they bought expensive seats & many were on free passes. The videos circulating are from the standing zone.
— gulvinder (@rebelliousdogra) October 26, 2025
Here's one from the lounge section. Many more will come with time. https://t.co/AGxtdu9hjN pic.twitter.com/zGul99G98s
अमित मालवीय ने भी की जमकर प्रशंसा
भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने एनडीटीवी गुड टाइम्स संगीत समारोह की जमकर प्रशंसा की और इसे "शानदार" सफलता बताया, जो बहिष्कार के आह्वान के बावजूद आयोजित हुआ और यह "नए कश्मीर" की भावना को दर्शाता है.
उन्होंने एक्स पर लिखा, "कट्टरपंथियों के बहिष्कार के आह्वान के बावजूद एनडीटीवी गुड टाइम्स ने कश्मीर में एक शानदार संगीत समारोह आयोजित किया. सबसे खास बात यह थी कि इसमें भारी भीड़ उमड़ी, जिसमें हिजाब पहने युवतियां भी शामिल थीं, जो संगीत और आजादी का जश्न मनाने आई थीं."
उन्होंने एक दुखद विडंबना की ओर भी इशारा करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला "शायद कट्टरपंथी तत्वों के हमले के डर से" इस समारोह से दूर रहे.
NDTV Good Times pulled off a spectacular musical concert in Kashmir — despite boycott calls from radical clerics. What stood out was the impressive turnout, including young women in hijab, who came to celebrate music and freedom.
— Amit Malviya (@amitmalviya) October 26, 2025
The tragic irony? Chief Minister Omar Abdullah… pic.twitter.com/FcOLgVe4QW
डल झील के किनारे 'म्यूजिक एंड फ्रीडम' कॉन्सर्ट
एनडीटीवी गुड टाइम्स का 'म्यूजिक एंड फ्रीडम' कॉन्सर्ट श्रीनगर में डल झील के किनारे शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में आयोजित किया गया. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद यह घाटी में पहला बड़े पैमाने का संगीत कार्यक्रम था. बॉलीवुड गायक सोनू निगम ने गायक मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि देते हुए कार्यक्रम की मुख्य प्रस्तुति दी.
कार्यक्रम के दौरान सोनू निगम ने अजान के वक्त अपनी प्रस्तुति रोक दी, जिसके लिए उन्हें दर्शकों की सराहना मिली.
2005 में फेम गुरुकुल पुरस्कार जीतने वाले गायक काजी तौकीर ने कार्यक्रम की शुरुआत की और एक समय तो उन्होंने गाते हुए मंच पर पुश-अप्स भी किए. एक अन्य कश्मीरी गायक रौहन मलिक ने भी अपने ऑरिजनल सॉन्ग्स प्रस्तुत किए.
एनडीटीवी गुड टाइम्स देश के कई शहरों में इस तरह के आयोजन करने जा रहा है. एआर रहमान वाराणसी में गंगा के पवित्र घाटों पर जादू बिखेरेंगे. शंकर-एहसान-लॉय अपने जबरदस्त संगीत से तो जुबिन नौटियाल और नेहा कक्कड़ अपनी जबरदस्त गायकी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं