- मौलाना महमूद मदनी ने जिहाद को पवित्र ड्यूटी बताते हुए अपने विवादित बयानों पर कायम रहने का दावा किया है
- मदनी ने जिहाद शब्द को गाली बनाए जाने की आलोचना की और इसे गलत संदर्भों से जोड़ने वालों पर निशाना साधा है
- उन्होंने मीडिया और सरकार पर मुसलमानों को कमजोर और बेबस बनाने का आरोप लगाया.
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी अपने 'जिहाद' वाले बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं. एनडीटीवी को दिए सबसे पहले एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उनके बयानों को ट्विस्ट करके अलग तरीके से पेश किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मुसलमानों को सरकार और मीडिया ने बेबस बना दिया है. मदनी ने कहा कि वह अपने सारे विवादित बयानों पर कायम हैं और उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है. इसके बाद मदनी इंटरव्यू बीच में ही छोड़ कर चले गए.
जिहाद पर मदनी बोले- ये पवित्र ड्यूटी
एनडीटीवी से बात करते हुए मौलाना मदनी ने जोर देकर कहा कि देश में हर आदमी को अपनी राय रखने का हक है. उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताई कि जिहाद शब्द को एक 'गाली' बना दिया गया है. उन्होंने कहा, "जिहाद को गाली बनाया है. जबकि मेरे लिए जिहाद एक मुकद्दस (पवित्र) काम है. इस्लाम ने जिहाद को फर्ज (कर्तव्य) किया है." उन्होंने उन लोगों को घेरा जिन्होंने 'जिहाद' को लव जिहाद और थूक जिहाद जैसे शब्दों से जोड़ा है. मदनी ने स्पष्ट किया कि आतंकी जिहाद को अपना काम बताते हैं, जबकि हम इसका विरोध करते हैं.
NDTV पर महमूद मदनी SUPER EXCLUSIVE : सुनिए मुसलमानों को भड़काने वाले बयान पर क्या बोले मदनी?#Madani | @sucherita_k pic.twitter.com/E9kGcqKaGj
— NDTV India (@ndtvindia) December 1, 2025
जुल्म और जिहाद पर सवाल
जब उनसे पूछा गया कि क्या देश के मुसलमानों पर जुल्म हो रहा है, तो मदनी ने सीधे जवाब देने से बचते हुए कहा, "हम जिहाद की बात कर रहे हैं और आप जुल्म की बात कर रहे हैं. आप मेरा पूरा बयान ठीक से समझेंगी तो सही समझ आएगा." उन्होंने आरोप लगाया कि मीडिया और सरकारों ने मुसलमानों को दीवार से लगा दिया है. उन्होंने दावा किया कि उनके सारे बयानों को गलत तरीके से लिया गया है.
आरिफ मोहम्मद की जिहाद की परिभाषा पर बोले मदनी
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने जिहाद का मतलब बताते हुए कहा था कि देवबंद की किताबों में जिहाद का मतलब 'दीन की तरफ बुलाना, जो कबूल न करे उसे जंग करना' बताया गया है. इस पर मदनी ने कहा कि पहले यह देखना चाहिए कि उनके हिसाब से जिहाद की परिभाषा सही है भी या नहीं. मदनी ने कहा, "वे 30 साल से उन लोगों के खिलाफ काम कर रहे हैं, जो जिहाद के नाम पर फसाद फैला रहे हैं, जबकि मीडिया ऐसे लोगों को बार-बार जिहादी बताकर बढ़ावा देती है. जिहादी तो हम हैं जो जिहाद को पवित्र ड्यूटी मानते हैं."
NDTV पर महमूद मदनी ने SUPER EXCLUSIVE INTERVIEW में कहा- 'मेरी अपनी एक राय है और मैं इस पर कायम हूं'#Madani | @sucherita_k pic.twitter.com/FYJQu2Mhrm
— NDTV India (@ndtvindia) December 1, 2025
सुप्रीम कोर्ट पर टिप्पणी पर मदनी की सफाई
मौलाना मदनी ने अपने पहले के बयान को दोहराते हुए सुप्रीम कोर्ट पर भी सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने कहा, "सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कहलाने लायक नहीं. मैं अपने इस बयान पर कायम हूं, इसका जवाब कोर्ट अगर पूछेगा तो मैं उनका जवाब दूंगा." इसके अलावा, उन्होंने वंदे मातरम को लेकर भी तीखी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि वंदे मातरम पढ़ना 'मुर्दा कौम की पहचान' है और "जबरदस्ती करके नहीं पढ़वा सकते." इसके बाद मदनी ने इंटरव्यू बीच में ही छोड़ दिया.
क्या कहा था मदनी ने?
दो दिन पहले मदनी कहा था कि एक खास समुदाय (मुसलमानों) को जबरदस्ती टारगेट किया जा रहा है, उन्हें कानूनी तौर पर कमजोर, सामाजिक रूप से अलग-थलग और आर्थिक रूप से बेइज्जत किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा था कि इस्लाम के दुश्मनों ने 'जिहाद' शब्द को बदनाम किया है, जबकि जिहाद केवल हिंसा नहीं, बल्कि एक पवित्र कर्तव्य है, और "जब-जब जुल्म होगा, तब-तब जिहाद होगा." उनके इस विवादित बयान से देश में सियासी घमासान मच गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं