- गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई आज भारत लौट रहा है, जिसके लिए परिवार ने उसकी सुरक्षा की मांग की है.
- अनमोल पर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र में हत्या और संगठित अपराध के गंभीर आरोप हैं.
- परिवार का कहना है कि अनमोल पर सलमान खान को धमकी देने का कोई प्रमाण नहीं मिला है.
गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई आज भारत आ रहा है. ऐसे में NDTV ने उसके चचेरे भाई रमेश बिश्नोई से बातचीत की है. रमेश ने भारत सरकार से अनमोल की सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था करने की अपील की है. परिवार को आशंका है कि वापसी के बाद वह किसी गैंगस्टर की भेंट न चढ़ जाए.
रमेश बिश्नोई ने दावा किया कि जब अनमोल एक साल से अमेरिकी पुलिस की हिरासत में था, तो वह सलमान खान को धमकी कैसे दे सकता है? उन्होंने कहा, 'हमने सिर्फ न्यूज़ चैनलों पर सुना है कि अनमोल भारत आ रहा है. कानून अपना काम करेगा. सलमान खान पर फायरिंग करवाने का कोई सबूत नहीं है?'
'सलमान को आज तक माफ नहीं...'
उन्होंने यह भी कहा कि बिश्नोई समाज आज भी सलमान खान को माफ नहीं कर पाया है, लेकिन इससे अनमोल को जोड़ना गलत है. रमेश ने कहा, 'लॉरेंस ने जो बातें कही थीं, वह बहुत पुरानी हैं.'
इसलिए विदेश गया था अनमोल...
रमेश बिश्नोई ने आरोप लगाया कि भारत में अनमोल को पुलिस ने जबरन तंग किया. इसी कारण वह विदेश चला गया. चचेरे भाई रमेश ने कहा कि 2021 के बाद से परिवार का उससे कोई संपर्क नहीं है. अगर उसे सजा होनी है तो कानून अपना काम करेगा. हम कानून का सम्मान करने वाले लोग हैं.
यह भी पढ़ें- रूसी पासपोर्ट, फर्जी नाम भानु प्रताप... भारत से कैसे भागा था अनमोल बिश्नोई, जानिए इनसाइड स्टोरी
आज भारत आ रहा अनमोल बिश्नोई
आपको बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला, NCP नेता बाबा सिद्दीकी, बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर फायरिंग समेत पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में हत्या, हत्या का प्रयास, उगाही करने, खतरनाक हथियार रखने और संगठित अपराध में शामिल होने के केस दर्ज हैं. अनमोल बिश्नोई पर जब एजेंसियों का शिकंजा कसने लगा, तो वह देश छोड़कर भाग गया था. वह नेपाल से अमेरिका पहुंच गया. इसके बाद से वह अमेरिका में बैठकर ही भारत में अपराधों को अंजाम दे रहा था. लेकिन अब अनमोल बिश्नोई को भारत लाया जा रहा है.

अनमोल बिश्नोई (फाइल फोटो)
भारत से कैसे फरार हुआ था अनमोल बिश्नोई
साल 2024 में अनमोल बिश्नोई का नाम खुलकर सामने आना लगा था. वह अपराध करने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी जिम्मेदारी लेने लगा था. इसके बाद वह एजेंसियों की रडार पर आया. 11 अक्टूबर 2024 को मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड की जांच के दौरान मुंबई पुलिस ने दो शूटर्स-गुरमैल सिंह और धर्मराज कश्यप को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान पता चला था कि दोनों शूटर्स लगातार सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफॉर्म्स के जरिए गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे. भारतीय एजेंसियां बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के अलावा सलमान खान के घर पर फायरिंग के मामले में भी उसकी तलाश कर रही थी. गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से ही वह फरार था. सिद्धू मूसेवाला ही हत्या के बाद अनमोल बिश्नोई पर शिकंजा और कसने लगा था. सिद्धू मूसेवाला की हत्या (29 मई 2022) के बाद अनमोल बिश्नोई ने 2022 में फर्जी दस्तावेजों के सहारे भारत से फरार होने के लिए नकली पासपोर्ट बनवाया था. लॉरेंस बिश्नोई समझ गया था कि अब अनमोल को बचना मुश्किल है. ऐसे में लॉरेंस बिश्नोई ने अपने भाई अनमोल को फर्जी पासपोर्ट के जरिए नेपाल होते हुए अमेरिका भेज दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं