
- संसद के मॉनसून सत्र में बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर लगातार हंगामा हो रहा है
- पीएम मोदी आज बीजेपी के नेतृत्व वाली NDA संसदीय दल की बैठक को संबोधित करेंगे
- बैठक में पीएम मोदी को ऑपरेशन सिंदूर के लिए किया जा सकता है सम्मानित
संसद के मॉनसून सत्र में बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर घमासान मचा हुआ है. आलम ये है कि संसद की रोजाना की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ जा रही है. संसद में जारी गतिरोध के बीच पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह 9:30 बजे भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के संसदीय दल की बैठक को संबोधित करेंगे. दरअसल यह बैठक लंबे अंतराल के बाद हो रही है.
बैठक में पीएम मोदी देंगे क्या मंत्र
मौजूदा सत्र की पहली ऐसी बैठक है, जिसमें सत्तारूढ़ गठबंधन के सभी सांसद शामिल होने जा रहे हैं. यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब विपक्ष ने चुनाव आयोग की कथित पक्षपातपूर्ण भूमिका, पहलगाम आतंकी हमला, और ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुद्दों पर सरकार को घेर रखा है. पीएम मोदी इन सभी मुद्दों पर अपनी बात रख सकते हैं और सांसदों को विपक्ष के आरोपों का जवाब देने की रणनीति भी सुझा सकते हैं.
ऑपरेशन सिंदूर के लिए पीएम का सम्मान
संसदीय दल द्वारा प्रधानमंत्री को आतंकी हमले पर उनकी सरकार की सैन्य प्रतिक्रिया के लिए सम्मानित भी किए जाने की संभावना है. एनडीए की यह बैठक उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होने से कुछ दिन पहले हो रही है. एनडीए को अपने उम्मीदवार की घोषणा 21 अगस्त तक करनी होगी, जिसका निर्वाचन निर्वाचक मंडल में गठबंधन के बहुमत के कारण निश्चित है, जो नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि और संसद के मानसून सत्र के दौरान होगा.
उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारी
एक और गौर करने वाली बात ये है कि यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब 7 अगस्त से उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है. अब NDA को 21 अगस्त तक अपना उम्मीदवार घोषित करना है. चूंकि एनडीए के पास बहुमत है, इसलिए उसके उम्मीदवार का चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है. मॉनसून सत्र अब तक केवल दो दिन पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हो सकी है. बाकी समय विपक्ष ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (SIR) को लेकर लगातार हंगामा किया है, जिसकी वजह से मॉनसून सत्र सही से नहीं चल पा रहा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं