विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2021

एनसीबी अफसर समीर वानखेड़े के पिता बोले,  मेरा नाम ज्ञानदेव है, दाऊद नहीं

NCP नेता पर पलटवार करते हुए समीर के पिता ने कहा कि वो बहुत निचले स्तर की राजनीति कर रहे हैं. मलिक ने दावा किया था कि समीर वानखेड़े जन्म से मुस्लिम हैं और उनका असली नाम ‘समीर दाऊद वानखेड़े’ है.

एनसीबी अफसर समीर वानखेड़े के पिता बोले,  मेरा नाम ज्ञानदेव है, दाऊद नहीं
aryan khan केस में रोजाना नए आरोपों और दावों से फैल रही है सनसनी
मुंबई:

आर्यन खान ड्रग्स केस (aryan Khan drugs case) में लेनदेन के आरोपों से घिरे और निजी हमले झेल रहे एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े (sameer wankhede)  के पिता ने भी  आरोपों को लेकर प्रतिक्रिया दी है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की मुंबई इकाई के निदेशक समीर वानखेड़े के पिता ने सोमवार को कहा कि उनका नाम ज्ञानदेव है न कि दाऊद. जैसा कि एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने दावा किया था. ज्ञानदेव ने कहा कि उनका बेटा महाकाव्य ‘महाभारत' के अभिमन्यु की तरह है जो दुश्मनों से घिरा हुआ है, लेकिन वह अर्जुन की तरह इस ‘चक्रव्यूह' से बाहर आ जाएगा.

एनसीपी नेता पर पलटवार करते हुए समीर के पिता ने कहा कि वो बहुत निचले स्तर की राजनीति कर रहे हैं. मलिक ने दावा किया था कि समीर वानखेड़े जन्म से मुस्लिम हैं और उनका असली नाम ‘समीर दाऊद वानखेड़े' है. उन्होंने कहा, यह बिल्कुल झूठ है कि मेरा नाम दाऊद वानखेड़े है. मुझे लगता है कि समीर वानखेड़े के उस जन्म प्रमाण पत्र को जारी करने और हमें बदनाम करने के पीछे मलिक का कुछ दुर्भावनापूर्ण इरादा है. मेरा नाम मेरे जन्म से ही ज्ञानदेव वानखेड़े है और आज भी वही है.

आर्यन खान होंगे रिहा या जेल में ही रहेंगे? ज़मानत अर्जी पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज

उन्होंने कहा, ‘मैंने अपना ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा किया और यहां तक कि राज्य सरकार के एक विभाग में भी काम किया. यह कैसे संभव है कि उनमें से कोई नहीं जानता कि मेरा नाम ज्ञानदेव नहीं, दाऊद है? अकेले मलिक को संदिग्ध दस्तावेज कैसे मिल गया?'समीर वानखेड़े ने मलिक के जन्म प्रमाण पत्र सहित जाली दस्तावेजों के आरोपों का खंडन कर चुके हैं.  समीर ने कहा था कि उनके पिता का नाम ज्ञानदेव है, जो एक आबकारी अधिकारी थे. समीर वानखेड़े के पिता ने दावा किया, ‘‘मेरी पत्नी की छह साल पहले मृत्यु हो गई थी

सेलेब्रिटी, सियासत, सनसनी का दिलचस्प किस्सा बन चुका आर्यन खान केस - पढ़ें पूरी कहानी

 उसने एक बार एक हलफनामा तैयार किया था जिसमें उल्लेख किया गया है कि मेरा नाम ज्ञानदेव वानखेड़े है। मेरे पास एक वैध जाति प्रमाण पत्र भी है। और सिर्फ मैं ही नहीं, मेरे रिश्तेदारों के पास भी इसे साबित करने के लिए इसी तरह के दस्तावेज हैं. जब उनसे एनसीबी के एक गवाह द्वारा लेनदेन के आरोपों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि अगर समीर वानखेड़े शाहरुख खान से रिश्वत चाहते, तो वह अभिनेता को इसे घर पर देने के लिए कहते.

आर्यन खान केस : लखनऊ पुलिस ने कहा, गोसावी के लखनऊ में सरेंडर की बात गलत

उन्होंने कहा, ‘वह उनके (शाहरुख खान के) बेटे (आर्यन खान) को गिरफ्तार नहीं करते और फिर इसकी मांग करते.' गवाह प्रभाकर सैल ने रविवार को दावा किया था कि एनसीबी के एक अधिकारी और कथित तौर पर फरार गवाह केपी गोसावी सहित अन्य ने आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये की मांग की थी.

क्रूज़ पर जाने से पहले गोसावी ने भेजी थीं तस्वीरें, कहा था, नज़र रखना : NCB का गवाह नंबर 1

सैल ने कहा था कि आर्यन को तीन अक्टूबर को एनसीबी कार्यालय लाने के बाद उन्होंने गोसावी को फोन पर सैम डिसूजा नामक एक व्यक्ति से 25 करोड़ रुपये की मांग करने और मामला 18 करोड़ रुपये पर तय करने के बारे में बात करते हुए सुना था, क्योंकि उन्हें 8 करोड़ रुपये समीर वानखेडे (एनसीबी के जोनल निदेशक) को देने थे.

गवाह प्रभाकर NDTV से बोले- 'समीर वानखेड़े ने जबरन सादे कागज पर करवाए दस्तखत'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com