विज्ञापन

10:30 बजे भीड़ आई, जला दीं गाड़ियां: नागपुर हिंसा के पीड़ितों की आपबीती

चश्मदीदों के अनुसार भीड़ में शामिल लोगों ने घरों पर पत्थर फेंके और कारों में आगजनी की. घरों में लगे वाटर कूलर और खिड़कियां तोड़ दीं तथा भाग गए. इस संबंध में एक निवासी ने कहा कि बाद में इलाके में रहने वाले लोगों ने खुद जलते वाहनों की आग बुझाई.

नागपुर हिंसा: स्थानीय लोगों ने घरों पर हमले की आपबीती सुनाई

नागपुर:

रात करीब साढ़े 10 बजे उग्र भीड़ ने घर पर हमला बोल दिया और देखते ही देखते घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को जला दिया...बेकाबू भीड़ ने इलाके में कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया, घरों और एक क्लिनिक में तोड़फोड़ की...नागपुर में हुई हिंसा से स्थानीय लोग डरे हुए हैं. हिम्मत करते हुए स्थानीय लोगों ने अपनी आपबीती सुनाई. लोगों ने बताया कि कैसे एकदम से भीड़ आई और भीड़ ने वाहनों को आग के हवाले कर दिया. दुकानों में तोड़फोड़ की. किसी ने सोचा नहीं था कि औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग की 'आग' नागपुर तक पहुंच जाएगी. चश्मदीदों के अनुसार, बेकाबू भीड़ ने एक के बाद एक कई वाहनों को आग लगाई. एक क्लिनिक में भी तोड़फोड़ की गई. 

Latest and Breaking News on NDTV

महाल इलाके में चिटनिस पार्क के पास ओल्ड हिसलोप कॉलेज इलाके के कुछ निवासियों ने बताया कि शाम करीब साढ़े सात बजे एक भीड़ ने उनके इलाके में हमला बोल दिया और उनके घरों पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए तथा गलियों में खड़ी कई कारों में तोड़फोड़ की.

लोगों ने बताया कि भीड़ में शामिल लोगों ने घरों पर पत्थर फेंके और कारों में आगजनी की, घरों में लगे वाटर कूलर और खिड़कियां तोड़ दीं तथा भाग गए. इस संबंध में एक निवासी ने कहा कि बाद में इलाके में रहने वाले लोगों ने खुद जलते वाहनों की आग बुझाई.

Latest and Breaking News on NDTV

एक घंटे बाद पहुंची पुलिस

हंसपुरी इलाके के निवासी शरद गुप्ता (50) के घर के सामने खड़े चार दोपहिया वाहनों को जला दिया गया. शरद ने बताया कि रात साढ़े 10 से साढ़े 11 बजे के बीच भीड़ ने हमला बोल दिया, पथराव किया और वाहनों में आगजनी की. गुप्ता हमले में घायल हो गए और उन्होंने बताया कि भीड़ ने एक पड़ोसी की दुकान में भी तोड़फोड़ की. उन्होंने कहा कि पुलिस एक घंटे बाद पहुंची.

घरों पर पत्थर फेंके

रामनवमी शोभायात्रा के लिए काम कर रहे एक अन्य निवासी चंद्रकांत कावडे ने बताया कि भीड़ ने उनके सभी सजावटी सामान जला दिए और घरों पर पत्थर फेंके. वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस की एक टुकड़ी को गलियों में मार्च निकालते देखने के लिए कुछ निवासी अपने गलियारे में बाहर आ गए.

गाड़ियों को जला दिया

Latest and Breaking News on NDTV

हंसपुरी इलाके के एक निवासी ने बताया कि भीड़ ने रात करीब साढ़े 10 बजे उनके घर पर हमला बोल दिया और घर के बाहर खड़ी उनकी गाड़ियों को जला दिया. उन्होंने कहा, ‘‘हमने दमकल के आने से पहले अपने घर की पहली मंजिल से पानी डालकर आग बुझाई,'' वहीं, एक अन्य निवासी वंश कवले ने बताया कि भीड़ ने अपने चेहरे ढके हुए थे और सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया. उन्होंने उनके घरों में घुसने की भी कोशिश की.

ये भी पढ़ें-नागपुर में आखिर हुआ क्‍या... 2 अफवाहों से भड़के लोग, संसद तक पहुंचा मामला

दवाइयां फेंक दीं

क्लिनिक के सामने चाय की दुकान करने वाले एक अन्य निवासी ने बताया कि भीड़ क्लिनिक (बंडू क्लिनिक) में घुस गई, सभी मेज तोड़ दीं और दवाइयां फेंक दीं. उन्होंने बताया कि उनकी दुकान में भी तोड़फोड़ की गई.

Latest and Breaking News on NDTV
  1. सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे मध्य नागपुर के चिटनिस पार्क इलाके में तब हिंसा भड़क उठी जब अफवाह फैली कि औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए एक दक्षिणपंथी संगठन द्वारा किए गए आंदोलन के दौरान धर्मग्रंथ जलाया गया है.
  2. पुलिस के अनुसार, पुराने भंडारा रोड के पास हंसपुरी इलाके में रात साढ़े 10 से साढ़े 11 बजे के बीच एक और झड़प हुई.
  3. इस दौरान पुलिस पर पथराव किया गया जिससे छह आम नागरिक और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.
  4. पुलिस ने कहा कि हिंसा के मद्देनजर शहर के कई इलाकों में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. शहर में स्थिति फिलहाल शांतिपूर्ण है.
  5. नागपुर के संरक्षक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले आज दिन में हिंसा प्रभावित महल इलाके का दौरा करेंगे.
  6. स्थानीय लोगों ने हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
  7. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और नागपुर से ताल्लुक रखने वाले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हिंसा के मद्देनजर शांति और सद्भाव की अपील की है.

ये भी पढ़ें- सस्ती दवाइयों से लोगों की जेब को राहत, जन औषधि केंद्र बना वरदान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com