
Nagpur Violence: औरंगजेब कब्र विवाद (Aurangzeb Tomb Row) को लेकर नागपुर में भड़की हिंसा के आज 6 दिन हो गए. हिंसा के 6 दिन बाद अब संतरों के शहर नागपुर में शांति है. रविवार को नागपुर से कर्फ्यू पूरी तरह हटा लिया गया है. हालांकि संवेदनशील जगहों पर अब भी पुलिस की तैनाती है. इधर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि नागपुर हिंसा के दंगाइयों से वसूली होगी. उन्होंने यह भी कहा कि जो दंगाई पैसा नहीं देंगे, उनकी संपत्ति को सीज किया जाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 30 मार्च को पीएम मोदी का नागपुर दौरा है. जिसपर कोई असर नहीं पड़ेगा.
17 मार्च की रात हुई हिंसा के बाद कई जगहों पर लगा था कर्फ्यू
नागपुर में छह दिन पहले हुई हिंसा के बाद रविवार को शहर के शेष चार इलाकों से भी कर्फ्यू हटा लिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. गत 17 मार्च को हुई हिंसा के बाद कोतवाली, गणेशपेठ, तहसील, लकड़गंज, पचपावली, शांति नगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामबाड़ा, यशोधरा नगर और कपिल नगर पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था.
औरंगजेब कब्र विवाद की आग में सुलगा था संतरों का शहर नागपुर
नागपुर के कई हिस्सों में उस समय बड़े पैमाने पर पथराव और आगजनी की खबरें आईं, जब यह अफवाह फैली कि छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन के दौरान एक पवित्र पुस्तक की पंक्तियां लिखी एक चादर कथित तौर पर जलाई गई.

3 अधिकारी सहित 33 पुलिस कर्मी हुए थे घायल
हिंसा में पुलिस उपायुक्त स्तर के तीन अधिकारियों समेत 33 पुलिसकर्मी घायल हो गए. हिंसा के सिलसिले में शनिवार को सात लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिससे हिरासत में लिए गए लोगों की कुल संख्या 112 हो गई.
रविवार दोपहर तीन बजे से नागपुर कर्फ्यू मुक्त
इससे पहले 20 मार्च को नंदनवन और कपिल नगर थाना क्षेत्रों से तथा 22 मार्च को पचपावली, शांति नगर, लकड़गंज, सक्करदरा और इमामबाड़ा क्षेत्रों से कर्फ्यू हटा लिया गया था. नागपुर के पुलिस आयुक्त रविंदर सिंघल ने रविवार को दोपहर तीन बजे से शेष बचे गणेशपेठ, तहसील और यशोधरा नगर थाना क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाने का आदेश दिया.
नुकसान की भरपाई दंगाइयों से वसूली कर की जाएगीः फडणवीस
दूसरी ओर नागपुर हिंसा मामले में शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि दंगे में हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों से कराई जाएगी और अगर वे भुगतान नहीं करते, तो उनकी संपत्ति जब्त कर बेची जाएगी.

CM ने बताया- 104 लोगों को पकड़ा, 92 गिरफ्तार
सीएम फडणवीस ने बताया कि दंगे में शामिल 104 लोगों को पकड़ा गया है, जिनमें से 92 गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि शेष नाबालिग हैं. दंगाइयों की पहचान सीसीटीवी फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग के जरिए की जा रही है और अंतिम आरोपी की गिरफ्तारी तक कार्रवाई जारी रहेगी.
चादर जलाने की एक अफवाह से भड़की थी नागपुर में हिंसा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नागपुर में हिंसा औरंगजेब की प्रतीकात्मक कब्र जलाने के बाद फैली. इसके बाद सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाई गईं कि एक चादर जलाई गई थी, जिस पर कुरान की आयतें लिखी थीं, लेकिन यह पूरी तरह झूठ था.
दंगाइयों पर बुजडोजर भी चलेगाः CM फडणवीस
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश की तर्ज पर दंगाइयों पर कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने स्पष्ट किया, "जहां बुलडोजर चलाने की जरूरत होगी, वहां बुलडोजर चलेगा." मालेगांव में एमडीपी के कार्यालय खुलने और उसकी फंडिंग को लेकर भी जांच होगी. उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी जगजाहिर है, लेकिन अब इसके आर्थिक स्रोतों की गहन जांच होगी.
30 को नागपुर आएंगे PM मोदी, CM बोले- अब शहर में शांति
उन्होंने कहा कि नागपुर में हुई हिंसा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर कोई असर नहीं पड़ेगा. शहर के 80 प्रतिशत इलाके हिंसा से प्रभावित नहीं हैं और जहां दंगे हुए थे, वहां भी अब शांति है. इसलिए पीएम मोदी का दौरा तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा. बताते चले कि 30 मार्च को पीएम मोदी नागपुर के दौरे पर होंगे. जहां वो मोहन भागवत के साथ मंच भी साझा करेंगे.
7 दिन में राहत योजना लागू करेगी सरकार
इसके साथ ही सीएम फडणवीस ने आश्वासन दिया कि दंगे में जिनकी गाड़ियां और संपत्ति क्षतिग्रस्त हुई हैं, सरकार उनकी मदद करेगी. अगले सात दिन में राहत योजना लागू की जाएगी, लेकिन जो भी नुकसान हुआ है, उसकी वसूली दंगाइयों से ही होगी. उन्होंने दो टूक कहा कि किसी को भी दंगा भड़काने का अधिकार नहीं दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें - नागपुर हिंसा में बड़ा एक्शन: देशद्रोह के आरोप में यूट्यूबर गिरफ्तार, 190 भड़काऊ पोस्ट हटाई गईं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं