
डांस के प्रेमियों को नागिन डांस का ख्याल आते ही जहन में थिरकन होने लगती है. नागिन डांस ना हो तो पार्टी अधूरी सी लगती है. सोशल मीडिय पर भी नागिन डांस के वीडियो हमेशा वायरल होते रहते हैं. लोगों के अजीबो-गरीब डांस स्टेप पर देखने वालों को भी खूब मजा आता है. हाल ही में कैप्चर किया गया नागिन डांस का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश के होशंगाबाद की. यहां के पंचायत भवन में लोगों ने जमकर नागिन डांस किया है. जिसका खामियाजा पंचायत सचिव और रोजगार सहायक को भुगतना पड़ा है. दोनों ही अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है.
बता दें कि ग्राम पंचायत भवन हर गांव में विकास-स्थानीय स्वशासन का केंद्र होता है. मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के बांकाबेड़ी गांव में पंचायत भवन में लोगों ने पार्टी की. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंचायत भवन में पार्टी कर रहे युवक नशे में होंगे.
ये नागिन डांस तो फेवरिट है बशर्ते पंचायत भवन में ना हो, तस्वीरें होशंगाबाद जिले के बांकाबेड़ी पंचायत भवन की हैं, पंचायत सचिव और रोजगार सहायक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है pic.twitter.com/4w260oigKN
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) September 30, 2021
वीडियो वायरल होने के बाद जनपद पंचायत के सीईओ दुर्गेश कुमार भुमरकर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. संबंधित गांव के पंचायत सचिव और रोजगार सहायक को नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का भी निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ेंः
- Kiran Rijiju Dance Video: किरण रिजिजू ने लोक गीत पर किया शानदार डांस, लोगों ने की जमकर तारीफ
- शादी के दौरान फोटो के लिए पोज़ दे रहा था कपल, तभी बीच में आ गया कुत्ता और फिर किया कुछ ऐसा, वायरल हुई Photo
- सड़क पर खड़ी स्कूटी से पहले निकला धुएं का बवंडर, फिर अचानक निकलने लगी आग की ऊंची लपटें, वायरल हुआ Shocking Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं