महाराष्ट्र में डॉक्टर हड़ताल पर
मुंबई:
महाराष्ट्र में सवा चार सौ डॉक्टरों के निलंबन के बावजूद रेजिडेंट डाक्टर काम पर लौटने को तैयार नहीं हैं. इसका असर देश की राजधानी समेत कई हिस्सों में फैल रहा है. वहीं बॉम्बे हाईकोर्ट ने डॉक्टरों को तुरंत काम पर लौटने का निर्देश दिया और कहा है कि अब मरीज के साथ 2 रिश्तेदार ही अस्पताल में एंट्री ले सकेंगे. ये नियम पहले से ही है, लेकिन इस कड़ाई से पालन नहीं हो रहा था.उधर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यानी IMA के 40 हज़ार से ज़्यादा रेजिडेंट डॉक्टर महाराष्ट्र में हड़ताली रेजिडेंट डॉक्टरों के समर्थन में आज सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे. वहीं छुट्टी पर गए महाराष्ट्र के रेजिडेंट डॉक्टर पर कार्रवाई का दायरा बढ़ रहा है, जिसमें 424 डॅक्टरों को निलंबित किया गया है. 1200 को नोटिस के ज़रिए जल्द से जल्द काम पर वापस लौटने को कहा गया, लेकिन डॉक्टर छुट्टी से वापस नहीं लौटे. नागपुर में ड्यूटी पर न आने वाले करीब 300 डॉक्टरों को निलंबित कर दिया गया है. इस बीच दिल्ली के 40 अस्पतालों के जूनियर रेज़िडेंट डॉक्टर भी महाराष्ट्र के डॉक्टरों के समर्थन में आज सामूहिक अवकाश पर रहेंगे.
एक तरफ़ जहां महाराष्ट्र में डॉक्टरों पर हो रहे हमलों के विरोध में कई डॉक्टर सामूहिक अवकाश पर हैं. वहीं मुंबई के सायन अस्पताल में एक और महिला डॉक्टर पर हमले की बात सामने आई है. पीड़ित डॉक्टर का आरोप है कि मरीज़ के पांच रिश्तेदारों ने उनके साथ बदसलूकी की और जान से मारने की धमकी दी. अस्पताल में 5 सुरक्षा गार्ड भी मौजूद थे जो मरीज़ के रिश्तेदारों को रोकने में नाक़ामयाब रहे.
एक तरफ़ जहां महाराष्ट्र में डॉक्टरों पर हो रहे हमलों के विरोध में कई डॉक्टर सामूहिक अवकाश पर हैं. वहीं मुंबई के सायन अस्पताल में एक और महिला डॉक्टर पर हमले की बात सामने आई है. पीड़ित डॉक्टर का आरोप है कि मरीज़ के पांच रिश्तेदारों ने उनके साथ बदसलूकी की और जान से मारने की धमकी दी. अस्पताल में 5 सुरक्षा गार्ड भी मौजूद थे जो मरीज़ के रिश्तेदारों को रोकने में नाक़ामयाब रहे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महाराष्ट्र के डॉक्टर, Maharashtra Doctors, डॉक्टरों की सामूहिक छुट्टी, Doctors On Mass Leave, बॉम्बे हाईकोर्ट, Bombay High Court, देवेंद्र फडणवीस सरकार, Devendra Fadnavis Government, डॉक्टरों की हड़ताल, Doctor Strike