विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2020

विपक्षी दलों के सांसदों ने कृषि कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

डीएमके सांसद त्रिची शिवा ने कृषि कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. याचिका में कहा गया है कि कानूनों को असंवैधानिक और अवैध घोषित किया जाए.

विपक्षी दलों के सांसदों ने कृषि कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

डीएमके सांसद त्रिची शिवा ने कृषि कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. याचिका में कहा गया है कि कानूनों को असंवैधानिक और अवैध घोषित किया जाए. नए कानून देश के गरीब किसानों के लिए एक नए शोषणकारी शासन की शुरूआत करेंगे, जो पूरी तरह से बाजार में अपनी उपज बेचकर अपनी आजीविका कमाने पर निर्भर हैं. इससे पहले सोमवार को किसान और कृषि कानून  के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल की गई थी. 

यह भी पढ़ें:किसान कानून बनने के अगले दिन ही फसल बेचने हरियाणा जा रहे यूपी के किसान बॉर्डर पर रोके गए

कांग्रेस सांसद ने कानून के खिलाफ याचिका दाखिल की है. केरल के कांग्रेस सांसद टीएन प्रतापन  ने किसानों के {सशक्तीकरण और संरक्षण } मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा अधिनियम, 2020 को चुनौती दी है. याचिका में कहा गया है कि यह कानून  गैरकानूनी है. याचिका में कहा गया है कि कानून मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है. इसे रद्द किया जाना चाहिए. याचिका में कहा गया है कि कानून की कुछ धाराएं संविधान के मूल ढांचे और किसानों के मौलिक अधिकारों के खिलाफ हैं. 

याचिका में कहा गया है कि यह कानून किसानों को तनाव में डालता है, और यदि कोई विवाद  होता है तो उन्हें उपाय के लिए नौकरशाही के पीछे भागना होगा. ये कानून शिकायतों को दूर करने के लिए किसान केंद्रित अदालतों को स्थापित करने में विफल रहा है. इस अधिनियम द्वारा व्यक्तिगत स्वतंत्रता और गरिमा का उल्लंघन किया गया है.

कृषि कानून: महाराष्ट्र में सरकार कर रही है विरोध, अधिकारी कर रहे हैं लागू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com