लोकसभा के चार और राज्यसभा के 20 निलंबित सांसद, संसद परिसर में 50 घंटे का धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसमें कई विपक्षी दल भी अपनी एकजुटता दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं. गांधी मूर्ति के पास चल रहा धरना भारी बारिश के बाद संसद भवन के गेट नंबर-1 पर शिफ्ट कर दिया गया है. टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीटर पर इसकी जानकारी देते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें आप सांसद संजय सिंह गाना गाते हुए देखे जा सकते हैं.
डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, "भारी बारिश के कारण गांधी मूर्ति के पास किया जा रहा धरना संसद के मुख्य द्वार पर शिफ्ट किया गया है. 29 घंटे बीत चुके हैं, 21 घंटे और बाकी हैं. विपक्ष के नेता धरना पर डटे हुए हैं और सरकार से 27 सांसदों के निलंबन को वापस लेकर महंगाई और जीएसटी पर बहस की मांग करते हैं. संजय सिंह एक हिट गाने का अपना वर्जन गा रहे हैं. वीडियो का आनंद उठाएं."
Due to heavy rain,50hr dharna has moved from Gandhi statue to #Parliament main entrance
— Derek O'Brien | ডেরেক ও'ব্রায়েন (@derekobrienmp) July 28, 2022
29hrs down. 21hrs to go. Oppn MPs still at Dharna demanding Govt to revoke suspension of (now) 27 MPs & discuss #PriceRise #GST@SanjayAzadSln sings his version of a golden hit.Enjoy video! pic.twitter.com/wWejot3rKO
संजय सिंह इसमें गाते हुए सुनाई दे रहे हैं, "आ चल के तुझे, मैं ले के चलूं.. एक ऐसे गगन के तले.. जहां मोदी ना हो, जहां शाह ना हो, जहां रोटी वक्त पर मिले.."
वहीं, टीएमसी के ट्वीटर हैंडल से भी एक ट्वीट किया गया. लिखा, "#PriceRise और #GST पर चर्चा करें. सांसदों का निलंबन रद्द करें. लोगों को प्राथमिकता दें, क्षुद्र राजनीति नहीं करें. आज का विरोध."
Discuss #PriceRise and #GST.
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) July 28, 2022
Revoke suspension of MPs.
Prioritize people, not petty politics.
Today's protest ???????? pic.twitter.com/o42z6oNVNk
सूत्रों के मुताबिक निलंबन रद्द करने के लिए संसद में अपने सदस्यों के व्यवहार पर खेद व्यक्त करने के सभापति के प्रस्ताव को विपक्ष ने अस्वीकार कर दिया है. साथ ही निलंबित राज्यसभा और लोकसभा के सांसद, संसद भवन परिसर में 50 घंटे का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. झामूमो और एनसीपी भी इस प्रदर्शन में शामिल हो रही है. हालांकि इन दोनों दलों का कोई भी सांसद निलंबित नहीं हुआ है.
गौरतलब है कि राज्यसभा से जिन 20 सांसदों को निलंबित किया गया. इसमें टीएमसी के सात, डीएमके के छह, टीआरएस के तीन, भाकपा (मार्क्सवादी) के दो और सीपीआई और आम आदमी पार्टी के एक-एक सांसद शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं