Coronavirus: इंदौर (Indore) में लगातार प्रशासन, पुलिस और डॉक्टरों पर हमले हो रहे हैं. पहले इंदौर के टाट पट्टी बाखल में डॉक्टरों की टीम जांच और इलाज करने के लिए पहुंची. वहां लोगों ने दो महिला डॉक्टरों पर हमला कर दिया. अब इंदौर के चंदन नगर इलाके में जब पुलिस पहुंची तो उस पर हमला हुआ. पुलिस लोगों को समझाइश देने के लिए पहुंची थी कि आप घर से बाहर मत निकलिए, आपकी जान को खतरा है. इस दौरान कुछ लोगों और महिलाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया. लाठियों से हमला किया गया और साथ ही पथराव भी किया गया.
पुलिस कर्मियों पर हमला करने वाले आरोपियों का वीडियो सोशल साइटों पर तेजी से वायरल हो गया. इसके बाद इंदौर पुलिस ने सात आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया जिसमें से तीन आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जा रही है.
Beat constable Surendra Singh in Indore who was trying to enforce #Lockdown21 was attacked yesterday, when he stopped a vehicle carrying more than five persons who wanted to buy vegetables by defying restrictions @ndtv @ndtvindia @soniandtv#IndiaDeservesBetter #CoronaWarriors pic.twitter.com/MoYM1mb3aq
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) April 8, 2020
इंदौर के डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने कहा कि ''पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों पर हम कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं. साथ ही इन पर रासुका की कार्रवाई भी कर रहे हैं. तीन आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई कर रहे हैं. कुल सात आरोपी गिरफ्तार हुए हैं.'' उन्होंने कहा कि ''हमारी पुलिस चंदन नगर इलाके में समझाइश के लिए पहुंची थी कि लोग अपने घरों से बाहर न निकलें. अकेले पुलिसकर्मी को देखकर लोगों ने हमला कर दिया.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं