विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2023

MP Election Results 2023 Updates | मध्य प्रदेश में BJP को दो-तिहाई से ज्यादा बहुमत, 65 सीटों पर सिमटी कांग्रेस

Madhya Pradesh Election Results: मध्‍य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chouhan) और पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ (Kamalnath) जैसे राजनीतिक दिग्गजों समेत 2,533 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, रुझानों में राज्य में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है.

Madhya Pradesh Results 2023 Updates: मध्य प्रदेश में बीजेपी की बड़ी जीत.

भोपाल :

Madhya Pradesh Results 2023 Updates: मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के नतीजे करीब-करीब साफ हो गए हैं. अभी तक के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP)को दो-तिहाई से ज्यादा बहुमत मिलता दिख रहा है. चुनाव आयोग की ओर से दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक, अब तक BJP 161 और कांग्रेस 62 सीटों पर आगे चल रही है. बहुमत का आंकड़ा 116 है. कांग्रेस ने कई सेंटर पर दोबारा काउंटिंग को लेकर हगांमा किया है.

चुनाव आयोग की जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के 31 में से 12 मंत्री पीछे चल रहे हैं. बीजेपी के 7 में से 6 सांसद बढ़त बनाए हुए हैं. सीहोर जिले के बुधनी से सीएम शिवराज 9वें राउंड में 60522 मतों से आगे चल रहे हैं. आष्टा विधनसभा में 14 राउंड में 2457 से बीजेपी आगे इछावर में 9 राउंड में 8630 मतों से बीजेपी आगे. ग्वालियर विधानसभा से ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर आगे चल रहे हैं. हालांकि नतीजा जारी होने से पहले ही ऊर्जा मंत्री की जीत से पहले ही शहर में बधाई के होर्डिंग लग गए हैं.

प्रजातंत्र में जो व्यक्ति जमीन से जुड़ा, जनता उसके साथ- सिंधिया
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह जनादेश किसी पार्टी के नफा नुकसान की बात नहीं है. सिंधिया ने कहा कि यह साफ साफ बात है कि प्रजातंत्र में जो व्यक्ति जमीन से जुड़ा है, जो पार्टी जमीन से जुड़ी हुई है. जो पार्टी जमीनी लेवल पर काम करती है, उसी पार्टी पर जनता भरोसा करती है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान की जो नीतियां मध्य प्रदेश में रही हैं, जनता के कल्याण की नीतियां रही हैं. उसका पूरा लाभ बीजेपी को मिला है. 

डबल ईंजन की सरकार का मिलेगा फायदा
उन्होंने कहा कि केंद्र में हमारी डबल ईंजन की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में चल रही है. इस त्रिमूर्ति का ही प्रतिफल है कि हम इस स्थिति में हैं. केंद्र की त्रिमूर्ति और मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान और बीडी शर्मा के नेतृत्व में एक-एक बीजेपी का कार्यकर्ता एकजुट है. उसी का प्रतिफल है कि आज परिणाम हमारे पक्ष में आए हैं.

UPDATES

MP में बीजेपी 3 सीटों पर जीती-EC 

03: 27 pm: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 3 सीटों पर जीत हासिल की है-चुनाव आयोग

पूरे देश के मन में मोदी, कांग्रेस खत्म-साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

03: 22 pm: भोपाल में बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, "मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मन में मोदी हैं, यह स्पष्ट हो गया है. पूरे देश के मन में मोदी हैं, यह भी स्पष्ट हो गया है. कांग्रेस फेल हो गई, परिवारवाद खत्म है, कांग्रेस खत्म है."
 

2023 में दोहराया 2003 का जादू- प्रह्लाद  पटेल

03:16 pm: केंद्रीय मंत्री और नरसिंगपुर से बीजेपी उम्मीदवार प्रह्लाद सिंह पटेल ने जबलपुर में कहा, "मैंने कहा था कि 2003 को 2023 में दोहराया जाएगा और आज यह नतीजों में देखा जा सकता है.मैं मध्य प्रदेश की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं."

बीजेपी उम्मीदवार ही MP को विकास के पथ पर ले जाएगा-विजयवर्गीय

03:07 pm: मध्य प्रदेश में सीएम चेहरे पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "बीजेपी का उम्मीदवार ही राज्य को एक बार फिर विकास के पथ पर ले जाएगा."

देश राजनीति से ऊपर उठकर कर रहा वोट-रविशंकर प्रसाद

 03: 01 pm: बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "मध्य प्रदेश में बीजेपी 18 साल सरकार में रहने के बाद भी दो-तिहाई से ज्यादा वोटों के साथ जीत रही है. अब देश इस तरह की राजनीति से ऊपर विकास और पीएम मोदी के साथ चल रहा है. हमने अगर कहा टीके लगे तो सच में लगे, बहनों के अकाउंट में पैसा गया तो सच में गया, सड़कें बनी हैं तो बनी हैं. पीएम मोदी गरीब के बेटे हैं और ईमानदारी के साथ काम कर रहे हैं."

बीजेपी नेताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि

2: 55 pm: मध्य प्रदेश में बीजेपी 162 सीट से आगे चल रही है, जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, अश्विनी वैष्णव, नरेंद्र सिंह तोमर और राज्य बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भोपाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित की.

नेपानगर: बीजेपी उम्मीदवार मंजू राजेंद्र दादू जीतीं

2: 52 pm: चुनाव आयोग के मुताबिक मध्य प्रदेश की नेपानगर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मंजू राजेंद्र दादू ने जीत हासिल की है. उनको 113400 वोट मिले. उन्होंने  44805 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.

 PM मोदी करोड़ों जनता के हृदय के हार-शिवराज सिंह

2: 36 pm: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहनाओं से मुलाकात कर कहा," PM मोदी करोड़ों जनता के हृदय के हार हैं और देश की जनता के मन में भी बसते हैं. ये विश्वास की जीत है, जो बीजेपी को आज मिल रहा है. मेरी बहनों आपने जो प्यार और आर्शीवाद दिया उसके लिए मैं आपके सामने नतमस्तक होता हूं. लाड़ली बहनों के साथ होने से बीजेपी को ये जीत हासिल हुई है."
 

बीजेपी मुख्यालय के बाहर जीत का जश्न 

1: 45 pm: तीन राज्यों के मतगणना रुझानों में बीजेपी की बढ़त पर कार्यकर्ताओं ने दिल्ली बीजेपी मुख्यालय के बाहर अबीर-गुलाल उड़ाकर जश्न मनाया.

MP में बीजेपी को मिली ऐतिहासिक बढ़त-पीयूष गोयल

1: 43 pm: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "भारत के 4 राज्यों की जनता ने फिर एक बार अपना आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है. ये सामान्य विजय नहीं है. मध्य प्रदेश में बीजेपी को ऐतिहासिक बढ़त मिली है. पीएम मोदी हैं तो मुमकिन है, देश का हर युवा, देश की हर महिला, देश का हर गरीब आज इस बात से सहमत हो चुका है."

सनातन का श्राप ले डूबा: आचार्य प्रमोद कृष्णम

1:25 pm: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पिछड़ने पर पार्टी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तंज कसा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, सनातन का “श्राप” ले डूबा." उन्होंने कहा कि इस देश ने कभी भी जाति-आधारित राजनीति को स्वीकार नहीं किया, यह सनातन (धर्म) का विरोध करने का अभिशाप है." 

रुझान: मध्य प्रदेश में बीजेपी 163 सीटों पर आगे

1:20 pm: रुझानों में मध्य प्रदेश में बीजेपी 164, कांग्रेस 63 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं अन्य के खाते में एक सीट गई है. 

रुझान: MP में बीजेपी को 161 सीटों पर बढ़त

12:43 pm:रुझानों में मध्य प्रदेश में बीजेपी 161 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं तो वहीं कांग्रेस 66 सीटों पर सिमटते दिख रही है. 

हमें जनता के पूरे आशीर्वाद का विश्वास था-ज्योतिरादित्य सिंधिया

12:37 pm: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "मैं दिग्विजय सिंह की हर बद्दुआ का स्वागत करता हूं और उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं. जहां तक कांग्रेस का सवाल है, वह तो कल लड्डू खरीद रही थी और बधाई के पोस्टर भी लग गए थे. हम लोग चुपचाप अपना काम कर रहे थे,  क्योंकि हमें पूरा विश्वास था कि जनता का पूरा आशीर्वाद बीजेपी के साथ है."

रुझानों में BJP के नरोत्तम मिश्रा और फग्गन सिंह  पीछे

12:30 pm:रुझानों में मध्य प्रदेश के दतिया से बीजेपी प्रत्याशी और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पीछे चल रहे हैं. वहीं निवास से बीजेपी के फग्गन सिंह कुलस्ते भी पीछे चल रहे हैं.

रुझान: MP में बीजेपी 160 सीटों पर आगे

12:25 pm: रुझानों में मध्य प्रदेश में बीजेपी 160 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं कांग्रेस 67 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 

रुझानों में बीजेपी 157, कांग्रेस 69 सीटों पर आगे 

12:19 pm: मध्य प्रदेश में रुझानों में बीजेपी 157 सीटों और कांग्रेस 69 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं अन्य को एक सीट मिलती दिख रही है. 

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न 

11:51 am: चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी 155 सीटों से आगे चल रही है. जिसको देखते हुए पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ऑफिस के बाहर जश्न मनाया.

रुझानों में बीजेपी 157 सीटों पर आगे 

11:47 am:मध्य प्रदेश में रुझानों में बीजेपी 157 सीटों पर आगे चल रही है, तो वहीं कांग्रेस 70 सीटों पर आगे चल रही है. 

रुझानों में बीजेपी 155, कांग्रेस 73 सीटों पर आगे

11:26 am: रुझानों में मध्य प्रदेश में बीजेपी 155 और कांग्रेस 72 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीएसपी प्लस के खाते में 3 सीटें जाती दिख रही हैं.

रुझान: बीजेपी 150 और कांग्रेस 70 सीटों से आगे 

11:22 am: मध्य प्रदेश चुनाव: चुनाव आयोग के मुताबिक रुझानों में बीजेपी 150 और कांग्रेस 70 सीटों से आगे चल रही है. 

मध्य प्रदेश: रुझानों में बीजेपी को दो तिहाई बहुमत

10:46 am: रुझानों में मध्य प्रदेश में बीजेपी को दो तिहाई बहुमत मिल गया है. बीजेपी 156 सीटों पर आगे चल रही हैं, वहीं कांग्रेस 71 आगे चल रही है. 

मध्य प्रदेश: रुझानों में बीजेपी 151 सीटों पर आगे

10:36 am: रुझानों में मध्य प्रदेश में बीजेपी 151 सीटों पर आगे चल रही हैं, वहीं 76 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. 

मध्य प्रदेश:  रुझानों में बीजेपी 145 और कांग्रेस 56 सीटों से आगे 

10:38 am: चुनाव आयोग के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी 145 और कांग्रेस 56 सीटों से आगे चल रही है. 

राऊ से कांग्रेस के जीतू पटवारी पीछे, इंदौर से बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय आगे

10:33 am: मध्य प्रदेश की राऊ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जीतू पटवारी पीछे चल रहे हैं, वहीं इंदौर से बीजेपी उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय आगे चल रहे हैं. 

मध्य प्रदेश: बीजेपी बहुमत के आंकड़े से काफी आगे

10:30 am: रुझानों के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी बहुमत के आंकड़े से काफी आगे निकल चुकी है. बीजेपी 142 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस 85 सीटों पर आगे है. 

दीमनी से नरेंद्र तोमर पीछे, नरसिंहपुर से प्रह्वाद पटेल आगे

10:27 am: दीमनी सीट से बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र सिंह तोमर पीछे चल रहे हैं. वहीं नरसिंहपुर से बीजेपी उम्मीदवार और मंत्री प्रह्वाद पटेल आगे चल रहे हैं. 

बुधनी से शिवराज आगे, छिंदवाड़ा से कमलनाथ पीछे

10:25 am: मध्य प्रदेश की बुधनी सीट से मुख्यमंत्री और बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान लगातार आगे चल रहे हैं. वहीं छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस नेता कमलनाथ पीछे चल रहे हैं. 

मध्य प्रदेश: रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा किया पार

10:20 am: शुरुआती रुझानों में मध्य प्रदेश में  बीजेपी 136 और कांग्रेस 90 सीटों पर आगे चल रही है. 

छत्तीसगढ़: बीजेपी 26 और कांग्रेस 23 सीट से आगे

10:13 am: छत्तीसगढ़: चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी 26 और कांग्रेस 23 सीट से आगे चल रही है.


 

बीजेपी की प्रचंड बहुमत से बनेगी सरकार-प्रह्लाद पटेल

10:09 am: जबलपुर में  केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, "मैंने हमेशा कहा है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी,आज के रुझान उसके अनुकूल हैं."

बीजेपी 104 और कांग्रेस 44 सीटों से आगे 

चुनाव आयोग के मुताबिक शुरुआती रुझानों में मध्य प्रदेश में  बीजेपी 104 और कांग्रेस 44 सीटों से आगे चल रही है.

बुधनी सीट से शिवराज सिंह चौहान आगे

10:04am: मध्य प्रदेश की बुधनी सीट से  मुख्यमंत्री और बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान आगे चल रहे हैं. 

MP में पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी बीजेपी की सरकार-CM शिवराज सिंह

10:00 am: रुझानों में मध्य प्रदेश में बीजेपी को बहुमत मिला है. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर एक बार फिर से सरकार बनाने का दावा किया.उन्होंने लिखा,"आज मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं और मुझे विश्वास है कि जनता के आशीर्वाद और आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ फिर सरकार बनाने जा रही है.

मध्य प्रदेश: बीजेपी 80 और कांग्रेस 33 सीटों से आगे-EC

चुनाव आयोग के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी 80 और कांग्रेस 33 सीटों से आगे चल रही है.

मध्य प्रदेश: रुझानों में बीजेपी 128  सीटों पर आगे

09:48 am: मध्य प्रदेश में शुरुआती रुझानों में  बीजेपी लगातार कांग्रेस से आगे चल रही है. बीजेपी 128 और कांग्रेस 98 सीटों पर आगे चल रही है. 
 

मध्य प्रदेश: रुझानों में बीजेपी 124  सीटों पर आगे

09:37 am: मध्य प्रदेश में शुरुआती रुझानों में  बीजेपी ने कांग्रेस को काफी पीछे छोड़ दिया है. बीजेपी 124 और कांग्रेस 100 सीटों पर आगे चल रही है. 

मध्य प्रदेश:  बीजेपी 13 और कांग्रेस 2 सीटों से आगे-EC

मध्य प्रदेश चुनाव 2023:  चुनाव आयोग के मुताबिक रुझानों में बीजेपी 13 और कांग्रेस 2 सीटों से आगे चल रही है.

मध्य प्रदेश: रुझानों में बीजेपी 118  सीटों पर आगे

09:25 am: मध्य प्रदेश में शुरुआती रुझानों में  बीजेपी ने कांग्रेस को काफी पीछे छोड़ दिया है. बीजेपी 117 और कांग्रेस 94 सीटों पर आगे चल रही है. 

मध्य प्रदेश: रुझानों में बीजेपी 100  पार

09:21 am: मध्य प्रदेश में शुरुआती रुझानों में  बीजेपी ने कांग्रेस को काफी पीछे छोड़ दिया है. बीजेपी 106 और कांग्रेस 93 सीटों पर आगे चल रही है. 

मतगणना के दौरान  केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने की पूजा

 09:19 am: मध्य प्रदेश: जबलपुर विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने अपने निवास पर पूजा-अर्चना कर जीत की प्रार्थना की.

मध्य प्रदेश: रुझानों में बीजेपी ने किया 100 सीटों का आंकड़ा पार

09:17 am: मध्य प्रदेश में शुरुआती रुझानों में  बीजेपी ने कांग्रेस को काफी पीछे छोड़ दिया है. बीजेपी 102 और कांग्रेस 84 सीटों पर आगे चल रही है. 

मध्य प्रदेश: रुझानों में बीजेपी ने कांग्रेस को पछाड़ा

09: 11 am: मध्य प्रदेश में शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने कांग्रेस को पीछे छोड़ दिया है. बीजेपी 96 और कांग्रेस 80 सीटों पर आगे चल रही है.

मध्य प्रदेश: रुझानों में बीजेपी ने कांग्रेस को पछाड़ा

09: 10 am: मध्य प्रदेश में शुरुआती रुझानों में  बीजेपी ने कांग्रेस को पीछे छोड़ दिया है. बीजेपी 94 और कांग्रेस 79 सीटों पर आगे चल रही है. 

मध्य प्रदेश: रुझानों में बीजेपी को बढ़त

09: 04 am: मध्य प्रदेश में शुरुआती रुझानों में  बीजेपी ने कांग्रेस को पछाड़ दिया है. बीजेपी 87 और कांग्रेस 70 सीटों पर आगे चल रही है. 
 

09:00 am: मुझे 11 बजे तक रुझान देखने की जरूरत नहीं-कमलनाथ

 मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, "मैंने कोई रुझान नहीं देखे, मुझे 11 बजे तक कोई रुझान की तरफ देखने की जरूरत नहीं है. मैं बहुत आश्वस्त हूं, मुझे मतदाताओं पर भरोसा है."

मध्य प्रदेश: बीजेपी से पिछड़ी कांग्रेस 

08: 58 am: मध्य प्रदेश में शुरुआती रुझानों में  बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. बीजेपी 69और कांग्रेस 62 सीटों पर आगे चल रही है. 

मध्य प्रदेश: बीजेपी कांग्रेस से आगे

08: 53 am: मध्य प्रदेश में शुरुआती रुझानों में  बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. बीजेपी 58 और कांग्रेस 56 सीटों पर आगे चल रही है. 

मध्य प्रदेश: कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर

08: 48 am: मध्य प्रदेश में शुरुआती रुझानों में  बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. कांग्रेस 49 और बीजेपी 44 सीटों पर आगे चल रही है. 

मध्य प्रदेश: कांग्रेस-बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला

08: 48 am: मध्य प्रदेश में शुरुआती रुझानों में  बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. कांग्रेस 46 और बीजेपी 45 सीटों पर आगे चल रही है. 
 

मध्य प्रदेश: बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर

08:50 am: मध्य प्रदेश में शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. बीजेपी और कांग्रेस 41 सीटों पर आगे चल रही है. 

मध्य प्रदेश: शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे

08:39 am: मध्य प्रदेश में पोस्टल बैलेट की वोटों की गिनती के दौरान शुरुआती रुझानों में बीजेपी 30 और कांग्रेस 23  सीटों पर आगे चल रही है. अन्य 1 सीट पर आगे है. 

मध्य प्रदेश: शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे

08:33 am: मध्य प्रदेश में पोस्टल बैलेट की वोटों की गिनती के दौरान शुरुआती रुझानों में बीजेपी 24 और कांग्रेस 17  सीटों पर आगे चल रही है वहीं बीजेपी 9 सीटों पर आगे चल रही है.
 

मध्य प्रदेश में बीजेपी कांग्रेस से आगे

08:28 AM: मध्य प्रदेश में पोस्टल बैलेट की गिनती के दौरान शुरुआती रुझानों में बीजेपी कांग्रेस से आगे चल रही है.  बीजेपी 17, और कांग्रेस 14 सीटों पर आगे चल रही है.

मध्य प्रदेश: शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे

मध्य प्रदेश में वोटों की गिनती के दौरान शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 11 सीटों पर आगे चल रही है वहीं बीजेपी 9 सीटों पर आगे चल रही है.

मध्य प्रदेश: शुरुआती रुझानों में बीजेपी-कांग्रेस बराबर

मध्य प्रदेश में शुरुआती 3-3 रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस बराबर दिख रहे हैं.सबसे पहले पोस्टल बैलेट के वोट खोले जा रहे हैं.
मध्य प्रदेश में वोटों की गिनती शुरू

मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. बीजेपी या कांग्रेस कौन मारेगा बाजी, ये वोट खुलने के बाद ही साफ हो सकेगा. 

इंदौर में खोला गया  स्ट्रॉन्ग रूम का ताला

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले इंदौर में स्ट्रॉन्ग रूम का ताला मतगणना अधिकारियों की मौजूदगी में खोला गया. 

मतगणना से पहले बाबा महाकाल की शरण में प्रत्याशी

उज्जैन में चुनाव नतीजे आने से पहले सभी पार्टियों के प्रत्याशी भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं. घटिया विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी सतीश मालवीय ने भगवान महाकाल के दर्शन किए तो वहीं नागदा खाचरोद विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप गुर्जर ने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया.उज्जैन तराना विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी महेश परमार भी बाबा महाकाल के दरवार में पहुंचे. इंदौर से बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय भी बाबा की शरण में पहुंचे.

मां का आशीर्वाद है, हम ही जीतेंगे-मुरैना कांग्रेस प्रत्याशी

मुरैना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर ने मतगणना स्थल पर पहुंचकर कहा कि सभी 6 सीटें जीतेंगे, मां का आशीर्वाद लेकर दिन की शुरुआत की है, बीजेपी या प्रशासन कोई गड़बड़ी करेगा तो लड़ाई अंतिम क्षणों तक लड़ी जाएगी. 
 

नरसिंहपुर: मतगणना केंद्र पर अधिकारियों का पहुंचना शुरू

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में प्रत्याशियों और अधिकारियों का मतगणना केंद्र में पहुंचना शुरू हो गया है. जिले की नरसिंहपुर, गोटेगांव, गाडरवारा और तेंदूखेड़ा विधानसभा सीटों के लिए मतगणना थोड़ी देर में शुरू होगी. नरसिंहपुर और गाडरवारा जिले की  हाई प्रोफाइल विधानसभा सीटें हैं. नरसिंहपुर से केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और गाडरवारा से सांसद राव प्रताप सिंह बीजेपी के प्रत्याशी हैं. जिले में सबसे अधिक मतदान तेंदूखेड़ा विधानसभा और सबसे कम मतदान नरसिंहपुर विधानसभा में हुआ था.
 

बीजेपी 125-150 सीटें जीतेगी- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा 

 मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ग्वालियर में कहा, "यह लोकतंत्र का महापर्व है और इस पर्व में जनता ने भागीदारी भी बढ़-चढ़ कर ली. मतदान ज्यादा हुआ है,भाजपा की सरकार बनने जा रही है, 125-150 सीटें जीतेंगे."

मतगणना से पहले ही कमलनाथ को बधाई

मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती अब तक शुरू नहीं हुई और कांग्रेस ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. भोपाल में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कमलनाथ के बड़े बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं, जिसमें उनको मुख्यमंत्री बनाए जाने का दावा कर बधाई दी जा रही है. 

शिवराज के नेतृत्व में बनेगी बीजेपी की सरकार-अरविंद भदोरिया 

वोटों की गिनती पर बीजेपी नेता अरविंद सिंह भदोरिया ने कहा, "जनता की कृपा से मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनने वाली है. जनता के हितों के साथ अगर कोई खड़े रहे तो वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान थे.कांग्रेस के दावे खोखले हैं. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को डुबोने का काम किया है."

चौतरफा कमल खिलेगा- बीजेपी उम्मीदवार रामेश्वर शर्मा

 मध्य प्रदेश में वोटों की गिनती पर बीजेपी उम्मीदवार रामेश्वर शर्मा ने कहा, "आशीर्वाद की बौछार होगी, चौतरफा कमल खिलेंगे. कांग्रेस ने अपनी 62 साल की राजनीति में लोगों को क्या दिया है?"

मध्य प्रदेश में कांग्रेस आने वाली है-जीतू पटवारी

 मध्य प्रदेश में  वोटों की गिनती पर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा, "कुशासन का अंत होने वाला है,बीजेपी ने जिस प्रकार के तांडव से लोकतंत्र की मर्यादा को तार-तार कर किया था, विधायकों की मंडी लगाई देश ने देखा है. इन सब परिस्थितियों के बाद लोगों ने महंगाई, बेरोजगारी, बिमारी का दर्द सहा है. इन्होंने जिस प्रकार का तांडव देश में मचाया है उसका अंत होने वाला है. कांग्रेस आने वाली है और बीजेपी भाजपा जाने वाली है...हमारी 135 सीट से ऊपर आ रही है."

MP Election Results: मध्य प्रदेश में हुआ 77.82 प्रतिशत मतदान-मुख्य निर्वाचन अधिकारी

मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के माध्यम से 77.15 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. राजन ने कहा कि यदि डाक मतपत्रों को जोड़ दिया जाए, तो मतदान प्रतिशत 77.82 हो जाता है, जो पिछले चुनावों (2018) की तुलना में 2.19 प्रतिशत अधिक है, जब मतदान 75.63 प्रतिशत था. उन्होंने बताया कि सभी जिलों में डाक मतपत्रों की गिनती के लिए कुल 692 टेबल लगाई गई हैं, जबकि ईवीएम रखने के लिए 4,369 टेबल लगाई गई हैं. 

Madhya Pradesh Election Results: झाबुआ सीट पर 26 राउंड में होगी वोटों की गिनती-अनुपम राजन

राजन के अनुसार, डाक मतपत्रों की गिनती सुबह 8 बजे से 8.30 बजे के बीच की जाएगी, जिसके बाद अधिकारियों और राजनीतिक दलों के अधिकृत एजेंटों की उपस्थिति में ईवीएम के माध्यम से वोटों की गिनती शुरू होगी. उन्होंने कहा कि डाक मतपत्रों की गिनती के तुरंत बाद संबंधित अधिकारियों द्वारा उम्मीदवार-वार इसका परिणाम घोषित किया जाएगा और प्रत्येक दौर की गिनती पूरी होने के बाद यह प्रक्रिया अपनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि झाबुआ सीट पर सबसे ज्यादा 26 राउंड की गिनती होगी, जबकि दतिया जिले की सेवड़ा सीट पर सबसे कम 12 राउंड की गिनती होगी. 

आज शराब की दुकानें बंद-मुख्य निर्वाचन अधिकारी

मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि मतगणना के संचालन के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं और सभी जिला रिटर्निंग अधिकारियों, पुलिस आयुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने गिनती के दिन को ड्राई डे घोषित किया है, जिसके दौरान सभी शराब और शराब की दुकानें बंद रहेंगी. त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी और केवल वैध पास रखने वाले लोगों को ही मतगणना केंद्रों में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. राजन ने कहा कि इस बार 80 साल से अधिक उम्र के 51,259 नागरिकों और 12,093 शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं ने घर से मतदान किया. उन्होंने बताया कि मतदान कार्य में लगे करीब 3.04 लाख कर्मियों ने डाक मतपत्रों के जरिये अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 

CM शिवराज ने किया जीत का दावा

मध्य प्रदेश में वोटों की गिनती से एक दिन पहले शनिवार को कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों दलों ने विधानसभा चुनाव में विजयी होने का भरोसा जताया. एक शीर्ष चुनाव अधिकारी के अनुसार, प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीट के लिए वोटों की गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार (तीन दिसंबर) सुबह आठ बजे 52 जिला मुख्यालयों पर शुरू होगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि उनकी पार्टी भाजपा भारी बहुमत के साथ सत्ता बरकरार रखेगी, जबकि प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने कहा कि उन्हें राज्य के मतदाताओं पर पूरा भरोसा है. कई एग्जिट पोल ने भाजपा को कांग्रेस से आगे रखा है. 

Election Results: कमलनाथ को भी जीत का भरोसा

एग्जिट पोल के अनुमानों के बारे में पूछे जाने पर, कमलनाथ ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरा (ऐसे) सर्वेक्षणों से कोई लेना-देना नहीं है. मुझे मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर भरोसा है.''पार्टी के बागियों और निर्दलीय उम्मीदवारों (त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में) तक पहुंचने के बारे में एक सवाल के जवाब में, उन्होंने कहा कि इसकी कोई आवश्यकता नहीं होगी. उन्होंने पूछा कि अगर भाजपा के पास 160 सीटें हैं तो वह ऐसे लोगों से बात करके नाटक क्यों कर रही है. 

ये भी पढ़ें :

* आम चुनाव का सेमीफाइनलः 4 राज्यों में किसकी सरकार? काउंटडाउन शुरू, रविवार को आएंगे नतीजे
* विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' के समीकरणों को प्रभावित करेंगे चार राज्यों के चुनावी नतीजे
* कांग्रेस ने चुनाव नतीजों की घोषणा से पहले चार राज्यों में पर्यवेक्षक नियुक्त किए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली में भारी बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल
MP Election Results 2023 Updates | मध्य प्रदेश में BJP को दो-तिहाई से ज्यादा बहुमत, 65 सीटों पर सिमटी कांग्रेस
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Next Article
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com