कैदियों को फल, दूध और 'कुट्टू' का आटा उपलब्ध कराने के लिए जेल प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है.
मुजफ्फरनगर (उप्र):
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिला कारागार के 200 से अधिक मुस्लिम कैदी एकजुटता दिखाते हुए अन्य हिंदू कैदियों के साथ नवरात्र उपवास कर रहे हैं. मुजफ्फरनगर जिला कारागार के जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने इसकी जानकारी दी.
जेल अधीक्षक ने बताया कि 218 मुस्लिम कैदी, 1104 हिंदू कैदियों के साथ सांप्रदायिक सौहार्द के लिए नवरात्र उपवास कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जिला जेल में कैदियों को फल, दूध और 'कुट्टू' का आटा उपलब्ध कराने के लिए जेल प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं