पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम का उल्लंघन मंगलवार रात भी जारी रहा और इस पड़ोसी मुल्क के सैनिकों ने जम्मू सेक्टर और पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास के क्षेत्रों में 40 से अधिक सीमावर्ती चौकियों (बीओपी) तथा आसपास के 25 इलाकों में मोर्टार से हमले किए, जिनमें एक जेसीओ सहित 12 लोग घायल हो गए।
भारत और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर में सीमापार से गोलीबारी तेज होने के बारे में हॉटलाइन पर बातचीत की, लेकिन गतिरोध का कोई समाधान निकलता हुआ नहीं दिखाई दिया।
सुरक्षा एवं नागरिक अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने दिन में कई बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया और यह क्रम रात में भी जारी रहा।
दिल्ली में सेना के सूत्रों ने बताया कि दोनों देशों के सैन्य अभियान महानिदेशालयों (डीजीएमओ) के अधिकारियों ने पांच मिनट तक हॉटलाइन पर बात की, जिस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर संघर्षविराम के उल्लंघन का आरोप लगाया।
मंगलवार की घटनाएं, उस घटना के एक दिन बाद हुई हैं, जिसके तहत पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम के उल्लंघन के दौरान पांच ग्रामीण मारे गए थे और 34 अन्य घायल हो गए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं