विज्ञापन

मुरादाबाद में मिला 44 सालों से बंद गौरी शंकर मंदिर, गर्भगृह की खुदाई में निकला शिवलिंग

44 सालों से बंद इस गौरी शंकर मंदिर में नंदी, गणेश, कार्तिकेय और भगवान हनुमान की खंडित प्रतिमाएं मिली हैं. नगर निगम के अधिकारियों ने मंदिर में साफ-सफाई कराई है.

मुरादाबाद:

संभल, वाराणसी और बुलंदशहर के बाद अब मुरादाबाद में भी 44 साल से बंद गौरी शंकर का मंदिर मिला है. जानकारी के मुताबिक नगर निगम की टीम ने जब गर्भगृह की खुदाई की तो उन्हें वहां मलबे में दबा शिवलिंग मिला और इसके साथ ही कई खंडित प्रतिमाएं भी बरामद की गईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक साफ-सफाई के बाद मंदिर में फिर से प्रभु की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी. 

44 सालों से बंद था गौरी-शंकर मंदिर

जानकारी के मुताबिक 44 सालों से बंद इस गौरी शंकर मंदिर में नंदी, गणेश, कार्तिकेय और भगवान हनुमान की खंडित प्रतिमाएं मिली हैं. नगर निगम के अधिकारियों ने मंदिर में साफ-सफाई कराई है. हालांकि, अबतक यह सामने नहीं आया है कि इस पर किस प्रकार कब्जा किया गया था. 

Latest and Breaking News on NDTV

कई सालों से बंद रहने की वजह से मंदिर की स्थिति हुई खराब

कई सालों से बंद रहने के कारण इस मंदिर की स्थिति काफी खराब हो गई है. अब मंदिर में साफ-सफाई कराने और रंग करवाने के बाद एक बार फिर प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी और इसे पूजा-अर्चना की स्थिति में लाया जाएगा. मंदिर के निरीक्षण के दौरान सामने आया कि इसके दोनों द्वारों को 1980 में मलबा डालकर चिना दिया गया था. साथ ही यह भी सामने आया है कि 1980 के दंगों में पुजारी की हत्या होने के बाद से ही मंदिर बंद था. 

Latest and Breaking News on NDTV

पुजारी के पोते ने लिखी थी डीएम को एप्लिकेशन

रिपोर्ट्स के मुताबिक पुजारी के पोते ने एक हफ्ते पहले ही मुरादाबाद के डीएम को एप्लिकेशन लिखी थी और मंदिर को दोबारा खोले जानी की गुहार लगाई थी. बता दें कि शिव गोरी मंदिर में रंगाई पुताई का काम शुरू हो गया है. इस मंदिर को जिला अधिकारी अनुज कुमार के निर्देश पर प्रशासन लगा कर खुलवाया गया था. वहीं कल नगर आयुक्त ने जीर्णोधरी का लेटर दिया था. इसके बाद प्राचीन गौरी शंकर मंदिर के अंदर रंग पुताई का कार्य चलाया जा रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

जल्द ही मंदिर के अंदर रंग पुताई का कार्य पूरा हो जाएगा

पुलिस बल मौके पर तैनात है. जानकारी देते हुए नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश अनुसार बंद पड़े गौरी शंकर मंदिर को खुलवाकर उसकी साफ सफाई करा दी गई है. इसके बाद इसकी रंगाई पुताई का कार्य शुरू हो गया है. पत्थर और टाइल्स की जैसी आवश्यकता होगी उसे पूरा करने के बाद स्थापना और अनुष्ठान कराकर पूजा पाठ के लिए जन मानस को सौंप दिया जाएगा.

Latest and Breaking News on NDTV

संभल में हुई हिंसा के बाद शुरू हुआ ये सिलसिला

24 नंवबर को जब संभल में हिंसा हुई थी, उसके बाद से ही उत्तर प्रदेश के मुस्लिम बहुल इलाकों में बंद पड़े मंदिरों को खुलवाने का सिलसिला शुरू हो गया है. इस दौरान संभल में कई मंदिर और बावड़ी मिली. वहीं वाराणसी और बुलंदशहर भी अछूते नहीं रहे. इसके बाद अब मुरादाबाद में भी 44 साल से बंद पड़ा मंदिर मिला है. बता दें कि सोमवार को हुई एक बैठक के बाद तय किया गया कि इस मंदिर का भी जीर्णोद्धार कराया जाएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com