विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2020

मॉनसून ने केरल में दी दस्तक, मौसम विभाग का 'सामान्य से ज्यादा' बारिश का अनुमान 

Kerala Monsoon: दक्षिण पश्चिम मॉनसून (Monsoon) ने केरल में दस्तक दे दी है. इसी के साथ बरसात का चार महीने लंबा मौसम शुरू हो गया.

मॉनसून ने केरल में दी दस्तक, मौसम विभाग का 'सामान्य से ज्यादा' बारिश का अनुमान 
Weather Forecast Today:मॉनसून ने केरल में दी दस्तक.
नई दिल्ली:

दक्षिण पश्चिम मॉनसून (Monsoon) ने केरल में दस्तक दे दी है. इसी के साथ बरसात का चार महीने लंबा मौसम शुरू हो गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि उत्तर भारत में "सामान्य से ज्यादा" बारिश हो सकती है, जबकि मध्य भारत और दक्षिणी प्रायद्वीप में "सामान्य" बरसात का अनुमान है. बहरहाल, पूर्वी और पूर्वोत्तरी भारत में देश के अन्य हिस्सों की तुलना में कम बारिश होने की संभावना है.
 


आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, 'दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने केरल में दस्तक दे दी.' जून से सितंबर तक चलने वाले इस मॉनसून की वजह से देश में 75 फीसदी बारिश होती है. मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने 30 मई को मॉनसून आने की घोषणा की थी, लेकिन आईएमडी ने इससे इनकार करते हुए कहा था कि इस तरह की घोषणा के लिए अभी स्थितियां बनी नहीं हैं.

VIDEO: स्काइमेट का दावा- केरल तट से टकराया मॉनसून

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com