विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2024

"मोदी जी तो 12 घंटे तक बैठे थे..." : ED के समन टालने पर केंद्रीय मंत्री ने CM केजरीवाल पर कसे तंज

2002 के गुजरात दंगों की जांच कर रही एक स्पेशल टीम ने उस दौरान नरेंद्र मोदी से पूछताछ की थी. मीनाक्षी लेखी ने कहा, "जांच एजेंसियों का सामना ऐसे ही किया जाता है... केजरीवाल की तरह भ्रष्टाचार और नाटक करके नहीं."

"मोदी जी तो 12 घंटे तक बैठे थे..." :  ED के समन टालने पर केंद्रीय मंत्री ने CM केजरीवाल पर कसे तंज
मीनाक्षी लेखी मोदी सरकार में विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली शराब नीति केस में केजरीवाल को 5 समन भेज चुकी ED
केजरीवाल ने ED की किसी भी समन का नहीं दिया जवाब
दिल्ली CM के खिलाफ अब कोर्ट पहुंची ED
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को शराब नीति घोटाला मामले (Delhi Liquor Policy Case) में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) 5 बार समन भेज चुकी है. केजरीवाल ने अब तक किसी भी समन का न तो जवाब दिया है और न ही वो पेशी के लिए ED के दफ्तर पहुंचे. इसे लेकर बीजेपी केजरीवाल पर हमलावर है. इस बीच केंद्रीय मंत्री और BJP सांसद मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) ने केजरीवाल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)से सीख लेने की नसीहत दी है.

लेखी ने मंगलवार को कहा, "मोदीजी (जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे) 12 घंटे तक बैठकर सवालों के जवाब देते थे." 2002 के गुजरात दंगों की जांच कर रही एक स्पेशल टीम ने उस दौरान नरेंद्र मोदी से पूछताछ की थी. मीनाक्षी लेखी ने कहा, "जांच एजेंसियों का सामना ऐसे ही किया जाता है... केजरीवाल की तरह भ्रष्टाचार और नाटक करके नहीं."

"ऐसे ड्रामे से नहीं होती देश की तरक्की..." : दिल्ली क्राइम ब्रांच के नोटिस पर बोले CM अरविंद केजरीवाल

दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया था कि AAP के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय का मामला आरोपी से सरकारी गवाह बने लोगों के बयानों के आधार पर बनाया गया है. आतिशी ने आरोप लगाया कि इस तथाकथित शराब घोटाले के नाम पर AAP नेताओं को 'धमकी दी गई'. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि 'दो साल में सैकड़ों छापेमारी के बाद भी ED एक रुपया भी बरामद नहीं कर पाई है. उसके पास हमारे खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है.


अरविंद केजरीवाल को कब-कब मिला ED का समन
दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ED का शिकंजा कसता जा रहा है. ED ने केजरीवाल को 2 नवंबर, 21 दिसंबर, इस साल 3 जनवरी, 17 जनवरी और 2 फरवरी को समन भेजा था. लेकिन केजरीवाल ने न तो समन का कोई जवाब दिया और न ही पूछताछ के लिए पहुंचे. ऐसे में ED अब कोर्ट पहुंच गई है. ED एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा की अदालत में शिकायत की है. इस मामले पर 7 फरवरी को सुनवाई होनी है.

दिल्ली जल बोर्ड में कथित भ्रष्टाचार को लेकर भी साधा निशाना
मीनाक्षी लेखी ने इसके साथ ही दिल्ली जल बोर्ड में कथित भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग मामले की भी आलोचना की. इस केस में पिछले हफ्ते दो लोगों रिटायर्ड चीफ इंजीनियर और एक कॉन्ट्रैक्टर को गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा, अलग-अलग मामलों में AAP के तीन सीनियर नेताओं दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है.

सरकार के विकास कार्य नहीं रुकेंगे भले ही मुझे जेल भेज दिया जाए : दिल्ली CM केजरीवाल

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "दिल्ली का शासन मॉडल वेंटिलेटर पर है...आबकारी नीति सबसे बड़ा घोटाला है, ऐसा घोटाला जिसके बारे में कोई सोच नहीं सकता. दूसरी ओर, मुख्यमंत्री केजरीवाल ईडी के समन का जवाब देने से बच रहे हैं. इस बीच एक और घोटाला सामने आ गया है.''

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीनाक्षी लेखी ने कहा, " सोमवार को अदालत ने कहा कि दिल्ली में 3 करोड़ की जनसंख्या पर मात्र छह सिटी स्कैन मशीन है. इसे लेकर दिया गया एफिडेविट भी झूठा पाया गया. कट्टर ईमानदार कहकर सत्ता में आने वाले अब भ्रष्टाचार की परिभाषा बन गए हैं." 

लेखी ने कहा, "इसकी जांच चल ही रही है कि जल बोर्ड और स्वास्थ्य विभाग का घोटाला सामने आ गया. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में 30 हजार नए बेड की व्यवस्था करने और हर 5 हजार लोगों पर 5 बेड उपलब्ध कराने का वादा किया था, जिसे पूरा नहीं किया गया." केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा किसी भी राज्य की रीढ़ की हड्डी होती है, जिसे केजरीवाल सरकार ने बर्बाद करने का काम किया. 

AAP विधायकों के खरीद-फरोख्त के दावों पर केजरीवाल, आतिशी आज नहीं देंगे क्राइम ब्रांच के नोटिस का जवाब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com