मोदी सरकार नौकरियां देने में नहीं, छीनने में सक्षम : राहुल गांधी का निशाना

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व वाली सरकार नयी नौकरियां देने में नहीं, बल्कि बची हुई नौकरियां छीनने में सक्षम है.  

मोदी सरकार नौकरियां देने में नहीं, छीनने में सक्षम : राहुल गांधी का निशाना

राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट के जरिये ये बात कही.

नई दिल्ली :

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व वाली सरकार नयी नौकरियां देने में नहीं, बल्कि बची हुई नौकरियां छीनने में सक्षम है.  उन्होंने भारतीय रेल (Indian Railways) में गैर संरक्षा श्रेणी के 91 हजार से अधिक पदों पर भविष्य में कभी भर्ती नहीं होने के दावे वाली खबर का हवाला देते हुए सरकार पर निशाना साधा. 

राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘मोदी सरकार नई नौकरियां देने में तो नहीं ,लेकिन बची हुई नौकरियां छीनने में ज़रूर सक्षम है.  याद रहे, यही युवा आपके सत्ता के घमंड को तोड़ेगा.  इनके भविष्य को बर्बाद करना, इस सरकार को महंगा पड़ेगा.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)