बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के एक बयान को लेकर सियासत गरमाई हुई है. हालांकि, आज पटना में कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को टोका, और कहा कि सार्वजनिक रूप से बयान देने में उन्हे सावधानी और संयम रखनी चाहिए. इस पर सुधाकर सिंह ने कहा कि वो अपने बयान पर कायम हैं और अगर चाहे तो इस्तीफ़ा दे सकते हैं. उसके बाद वो निकल गये. वहीं, जैसे ही यह खबर लीक हुई, इसके बाद सुधाकर सिंह का कहना है कि पार्टी सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव जो भी कहेंगे उनको मंज़ूर होगा. वो चाहेंगे कि वो लोग उनको दिशा-निर्देश दें.
बता दें कि बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं. सुधाकर सिंह ने कैमूर में एक सभा में कहा था कि कृषि विभाग में कई चोर हैं, वो चोरों के सरदार हैं और उनके ऊपर भी कई चोर हैं.
@NitishKumar मंत्रिमंडल में कृषि मंत्री सुधाकर सिंह आजकल अपने बेबाक़ बोल के कारण सुर्ख़ियों में रहते हैं और उनकी ज़ुबानी सुनिए कि आख़िर वो अपने आप को चोर का सरदार क्यों मानते हैं @ndtvindia @ndtv pic.twitter.com/KtEzwJU5UU
— manish (@manishndtv) September 13, 2022
सुधाकर सिंह ने कहा था कि हमारे विभाग का कोई ऐसा अंग नहीं जो चोरी नहीं करता. हम इस तरह से चोरों के सरदार हुए. आप अगर पुतला फूंकते रहिएगा तो मुझे याद रहेगा कि किसान नाराज हैं. अगर ऐसा नहीं करोगे तो मुझे लगेगा सब ठीक चल रहा है. लोहिया जी ने ठीक कहा था कि संसद हमारा हो जाए तो लोगों को सड़क पर उतरना चाहिए. हम ही अकेले सरदार नहीं, हमारे ऊपर भी कई लोग हैं. उन्होंने ये भी कहा कि बीज निगम वाले किसानों की मदद करने के बजाय 100-150 करोड़ की चोरी कर लेते हैं.
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं