विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2020

मध्यप्रदेश में नहीं खुलेंगे महिलाओं के लिए अलग से शराब आउटलेट, मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने दी सफाई

मध्य प्रदेश में महिलाओं के लिए शराब के नए आउटलेट खोलने की चर्चाओं के बीच सरकार को सफाई देनी पड़ी है.

मध्यप्रदेश में नहीं खुलेंगे महिलाओं के लिए अलग से शराब आउटलेट, मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने दी सफाई
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (फाइल फोटो)
भोपाल:

मध्य प्रदेश में महिलाओं के लिए शराब के नए आउटलेट खोलने की चर्चाओं के बीच सरकार को सफाई देनी पड़ी है. राज्य में पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि, महानगरों की तर्ज पर राज्य में भी शराब की शौकीन महिलाओं के लिए मॉल आदि स्थानों पर अलग से आउटलेट खोल जाएंगे. हालांकि इस मामले ने तूल पकड़ लिया और सरकार को अब सफाई देनी पड़ रही है. वाणिज्यिक कर मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने बताया कि, प्रदेश में महिलाओं के लिए शराब के नए आउटलेट खोलने की अनुमति दिए जाने की कोई योजना नहीं है. राठौर ने कहा कि वर्तमान में मध्यप्रदेश सरकार के पास ऐसी कोई नीति अथवा प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.

MP सरकार ने कम से कम एक नसबंदी कराने का दिया था फरमान, CM के संज्ञान में आते ही वापस लिया आदेश

गौरतलब है कि हाल के दिनों में राज्य सरकार को कई मामलों में अपने फैसलों से पीछे हटना पड़ा है. सरकार ने नसबंदी का लक्ष्य पूरा नहीं होने पर अजब गजब फरमान जारी किया था, जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने राज्य के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को आदेश किया था कि कम से कम एक सदस्य की नसबंदी कराओ वरना उनको वीआरएस दिया जाएगा. इस पर उस IAS अधिकारी पर कार्रवाई करने का आदेश दिया जा चुका है, जिसने यह निर्देश दिया. मुख्यमंत्री के संज्ञान में आने के बाद आदेश को कैंसिल कर दिया गया था. 

VIDEO:Madhya Pradesh सरकार का अजीबोगरीब फरमान- किसी की नसबंदी कराओ वरना...

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करने के लिए 5 करोड़ दो, वरना बाबा सिद्दीकी से बुरा हाल : सलमान खान को धमकी
मध्यप्रदेश में नहीं खुलेंगे महिलाओं के लिए अलग से शराब आउटलेट, मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने दी सफाई
चंडीगढ़ में आज हरियाणा बीजेपी नेताओं की बैठक, शपथ ग्रहण की तैयारियों पर होगी चर्चा
Next Article
चंडीगढ़ में आज हरियाणा बीजेपी नेताओं की बैठक, शपथ ग्रहण की तैयारियों पर होगी चर्चा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com