विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2023

जम्मू कश्मीर में न्यूनतम तापमान थोड़ा चढ़ा, कुछ दिनों में बर्फबारी की संभावना

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में प्रसिद्ध स्कीइंग रिसॉर्ट शहर गुलमर्ग में पारा शून्य के नीचे 2.6 डिग्री सेल्सियस तक लुढक गया, जबकि उसकी पिछली रात को यह शून्य से पांच डिग्री नीचे था.

जम्मू कश्मीर में न्यूनतम तापमान थोड़ा चढ़ा, कुछ दिनों में बर्फबारी की संभावना
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
श्रीनगर:

कश्मीर में न्यूनतम तापमान में कई डिग्री के इजाफे से लोगों को शनिवार को भयंकर सर्दी से राहत मिली. अब कुछ दिनों तक हिमपात हो सकती है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में शुक्रवार रात को न्यूनतम तापमान शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. उससे पिछली रात यह शून्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस नीचे था.

घाटी का प्रवेश द्वार समझे जाने वाले काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.6 डिग्री नीचे रहा जबकि सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में यह शून्य से 1.8 डिग्री नीचे रहा. 

अधिकारियों के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग में पारा शून्य के नीचे 1.4 डिग्री तक लुढक गया. अनंतनाग में पर्यटन स्थल पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.8 नीचे रहा, उससे पिछली रात को यह शून्य से 8.6 डिग्री नीचे था. पहलगाम वार्षिक अमरनाथ यात्रा के मार्ग में आधारशिविर का काम करता है.

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में प्रसिद्ध स्कीइंग रिसॉर्ट शहर गुलमर्ग में पारा शून्य के नीचे 2.6 डिग्री सेल्सियस तक लुढक गया, जबकि उसकी पिछली रात को यह शून्य से पांच डिग्री नीचे था.

मौसम कार्यालय ने कहा कि शनिवार को बादल छाये रहने की संभावना है और रात में छिटपुट स्थानों पर हल्की बर्फबारी होने की संभावना है. उसके अनुसार रविवार को 75 फीसदी संभावना है कि हल्का से मध्यम हिमपात हो. उसने कहा कि 10 और 11 जनवरी को फिर बादल छाये रहेंगे, व्यापक तौर पर हिमपात की संभावना है तथा जम्मू में वर्षा एवं ऊचाई वाले स्थानों पर भारी हिमपात हो सकता है.

कश्मीर फिलहाल 40 दिनों की भयंकर सर्दी ‘चिल्लई-कला' की गिरफ्त में है. इस दौरान अक्सर हिमपात की बहुत अधिक संभावना रहती है. यह दौर 21 दिसंबर को शुरू होता है और 30 जनवरी को समाप्त होता है.

यह भी पढ़ें -
-- केरल में ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगाई बिरयानी खाने के बाद महिला की मौत, मंत्री ने दिए जांच के आदेश
-- पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री फौजा सिंह सरारी का इस्तीफा, भ्रष्टाचार के लग चुके हैं आरोप

 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com