दिल्ली-एनसीआर सहित भारत के विभिन्न राज्यों में मॉनसून अब अपने आखिरी चरण की ओर बढ़ रहा है. देखा जाए तो इस समय दिल्ली, यूपी बिहार समेत विभिन्न राज्यों में कभी धूप तो कभी बारिश देखने को मिल रही है. वहीं दक्षिण भारत के कई राज्यों में लोग भारी बारिश से परेशान है. मौसम विभाग के अनुसार, एक ओर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और गुजरात जैसे राज्य भारी बारिश से बेहाल हैं तो वहीं, दिल्ली एनसीआर में लोग उमस से परेशान हो रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि मंगलवार को कैसा रहेगा विभिन्न राज्यों का मौसम.
दिल्ली एनसीआर में अभी मौसम सुहाना बना रहेगा. रुक-रुक कर रिमझिम बारिश के चलते पारे में गिरावट दर्ज की जाएगी. लेकिन, इसके साथ ही मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है. आईएमडी की मानें तो अचानक मौसम बिगड़ सकता है और लोगों को मूसलाधार बारिश का सामना करना पड़ सकता है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 1 हफ्ते तक एनसीआर के लोगों को बारिश का सामना करना पड़ेगा और इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रहने का अनुमान है. इससे साफ होता है कि गर्मी और उमस से काफी हद तक एनसीआर के लोगों को निजात मिलेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक 5 और 6 सितंबर को अधिकतम तापमान गिरेगा, जिसके बाद यह 34 डिग्री तक पहुंच जाएगा. वहीं, न्यूनतम तापमान भी 24 डिग्री पहुंच जाएगा. गौरतलब है कि तेज बारिश के चलते एनसीआर में जगह-जगह जलभराव के कारण लोगों का बुरा हाल हो जाता है. दिल्ली और नोएडा में लोग लंबे-लंबे जाम से जूझते दिखाई देते हैं.
तमिलनाडु: चेन्नई के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई.
#WATCH | Tamil Nadu: Several parts of Chennai received light rainfall. pic.twitter.com/fDVBn7U4Cq
— ANI (@ANI) September 2, 2024
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में मूसलाधार बारिश के कारण 31 लोगों की मौत हो गई तथा सड़कें और रेल पटरियां क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे संपर्क टूट गया है. इसके अलावा हजारों एकड़ कृषि भूमि पानी में डूब गई है और एजेंसियों को बचाव एवं पुनर्वास के काम में लगाया गया है. दोनों तेलुगु भाषी राज्य सोमवार को बारिश के कारण प्रभावित रहे. वर्षाजनित घटनाओं में तेलंगाना में 16 लोग और पड़ोसी आंध्र प्रदेश में 15 अन्य लोगों की मौत हो गई.
तेलंगाना में के समुद्र के नज़दीक रेल की पटरियों के नीचे बजरी का एक हिस्सा बाढ़ के पानी के कारण बह गया. आंध्र प्रदेश में करीब 4.5 लाख लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि सबसे ज्यादा प्रभावित विजयवाड़ा में दूध समेत जरूरी सामान लेने के लिए लोगों के संघर्ष के दिल दहला देने वाले दृश्य देखने को मिले.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं