विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2019

अयोध्या विवाद: मध्यस्थता कमेटी आज से शुरू करेगी सुनवाई, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मध्यस्थता के जरिए अयोध्या मामले को सुलझाने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित तीन सदस्यीय कमेटी मंगलवार को अयोध्या पहुंची.

नई दिल्ली:

मध्यस्थता के जरिए अयोध्या मामले को सुलझाने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित तीन सदस्यीय कमेटी मंगलवार को अयोध्या पहुंची. आज से इस मामले पर सुनवाई शुरू हो रही है. मध्यस्थता की मदद से कई सालों से अटके इस विवाद को निपटाने की कवायद की जा रही है. बुधवार को बातचीत के लिए 25 लोगों को बुलाया गया है. अवध यूनिवर्सिटी के इंजिनियरिंग कैंपस स्थित गेस्ट हाउस में कमेटी के ठहरने का इंतजाम किया गया हैं कमेटी के सदस्यों के रुकने और मध्यस्थता के लिए अलग-अलग कमरे बने हैं. 

अयोध्या विवाद : ओवैसी के सवाल पर मध्यस्थता टीम के सदस्य श्री श्री रविशंकर ने दिया जवाब

कमेटी के सदस्य श्री श्री रवि शंकर, रिटायर्ड जस्टिस कलीफुल्ला और वकील श्रीराम पंचू शुक्रवार तक अयोध्या में रहेंगे. अयोध्या में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गी है. छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया है. थोड़ी-थोड़ी दूरी पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है. किसी को भी वहां जाने की इजाजत नहीं होगी.  यहां तक कि जिस ऑडिटोरियम में सुनवाई रखी गई है, वहां सिर्फ वही लोग जा सकेंगे जिन्हें मध्यस्थता के लिए बुलाया गया है. 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mediation Committee In Ayodhya, Ayodhya Dispute, Ayodhya, राम मंदिर मुद्दा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com