विज्ञापन
This Article is From May 15, 2022

बेंगलुरु में मीट बैन! बुद्ध पूर्णिमा के दिन नहीं बिकेगा मांस, पशु बलि पर भी लगा प्रतिबंध

धार्मिक मौके को ध्यान में रखते हुए बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका ने उक्त प्रतिबंध को लागू किया है. इससे पहले बीबीएमपी ने रामनवमी के अवसर पर भी जानवरों की हत्या और मीट की बिक्री पर रोक लगायी थी.

बेंगलुरु में मीट बैन! बुद्ध पूर्णिमा के दिन नहीं बिकेगा मांस, पशु बलि पर भी लगा प्रतिबंध
बेंगलुरु में बुद्ध पूर्णिमा के दिन नहीं बिकेगी मांस (प्रतीकात्मक तस्वीर)
बेंगलुरु (कर्नाटक):

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बेंगलुरु में पशु बलि और मीट की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है. धार्मिक मौके को ध्यान में रखते हुए बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका ने उक्त प्रतिबंध को लागू किया है. इससे पहले बीबीएमपी ने रामनवमी के अवसर पर भी जानवरों की हत्या और मीट की बिक्री पर रोक लगायी थी. बता दें कि रामनवमी के अवसर पर प्रतिबंध लगाने का फैसला बीबीएमपी के प्रमुख कमीश्वर गौरव गुप्ता ने तीन अप्रैल को जारी किया था. 

जारी आदेश में कही गई थी ये बात

बीबीएमपी प्रमुख की ओर से जारी आदेश में कहा गया था कि हर साल रामनवमी, गांधी जयंती, सर्वोदय दिवस समेत अन्य धार्मिक अवसरों पर मीट की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी. नगर पालिका का ये फैसला उस वक्त आया था, जब देश की राजधानी दिल्ली के दक्षिण और पूर्वी हिस्सों में मेयरों ने मौखिक तौर पर अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में चैती नवरात्री के दौरान मीट की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया था. हालांकि, इस संबंध में संबंधित अधिकारियों की ओर से कोई लिखित आदेश नहीं दिया गया था. 

सदन तक पहुंच गया था मामला

गौरतलब है कि इस पूरे मामले पर बहुत बवाल हुआ था. मामला सदन तक पहुंच गया था. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने संसद में मुद्दा उठाते हुए कहा था कि जब संविधान ने हमें मांसाहार भोजन करने का अधिकार दिया तो रोकने वाला प्रशासन कौन होता है. बुद्ध पूर्णिमा को बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध के जन्म के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. इस साल यह 16 मई को मनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें -

बीजेपी ने मानिक साहा को त्रिपुरा का मुख्यमंत्री बनाया, विधायक ने विरोध में तोड़ी कुर्सी, हंगामा

राजस्थान में भीषण गर्मी से जनजीवन बेहाल, धौलपुर में पारा 48.5 डिग्री सेल्सियस

Video: बिहार में शिक्षा व्‍यवस्‍था की खुली पोल, एक ब्‍लैकबोर्ड पर पढ़ाई जा रही है दो-दो क्‍लास



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com