विज्ञापन

मीट और नशे पर बैन, इनरवियर के प्रचार पर सख्ती, अयोध्या में हो सकते हैं ये बड़े बदलाव

Ayodhya New Rules: श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में जल्द ही नए नियम लागू हो सकते हैं. इसके तहत शहर में मीट और नशीले चीजों की बिक्री पर पूरी तरह बैन लगेगा और इनरवियर के प्रचार पर भी प्रतिबंध रहेगा. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

मीट और नशे पर बैन, इनरवियर के प्रचार पर सख्ती, अयोध्या में हो सकते हैं ये बड़े बदलाव
Ayodhya Meat Selling Ban: राम पथ पर मांस की बिक्री हो सकती है बैन

Ayodhya Liquor Ban: राम जन्मभूमि अयोध्या में जल्द मीट और शराब पर पाबंदी लग सकती है. अयोध्या नगर निगम में इसको लेकर एक प्रस्ताव (Ayodhya Nagar Nigam Proposal) पेश किया गया है. प्रस्ताव के मुताबिक, अयोध्या कैंट से लेकर अयोध्या धाम के लगभग 14 किलोमीटर लंबे रामपथ (Ram Path) पर मांस मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का विचार है. साथ ही, अयोध्या धाम में सिगरेट, बीड़ी, तंबाकू गुटखा पर भी प्रतिबंध लगाने की तैयारी हो रही है. यही नहीं, यात्रा मार्ग पर इनरवियर का प्रचार-प्रसार भी नहीं हो सकेगा.

रामपथ पर मांस की बिक्री पर बैन

रामपथ पर मांस की बिक्री पर बैन

अयोध्या नगर निगम में लाया गया प्रस्ताव

अयोध्या शहर के पुराने हिस्से को फैजाबाद कहा जाता है. फैजाबाद के सहादतगंज से अयोध्या धाम के नयाघाट तक की दूरी लगभग 14 किलोमीटर की है. अयोध्या नगर निगम में लाए गए प्रस्ताव में इसी 14 किलोमीटर के हिस्से में मीट और शराब की दुकानों को हटाने की बात जाहिर की है. इस प्रस्ताव के पीछे का कारण बताया गया कि अयोध्या में अपनी भक्ति और आस्था लेकर पहुंचे यात्री जैसे-जैसे राम मंदिर तक बढ़ते हैं, इन दुकानों की वजह से उन्हें दिक्कतें होती हैं.

स्थानीय लोगों ने प्रस्ताव का किया स्वागत

नगर निगम में पेश किए गए इस प्रस्ताव को लेकर स्थानीय लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. अयोध्या निवासी भोला शंकर ने कहा, 'जहां राम का नाम जुड़ गया, वहां मांस और शराब जैसे शब्द का प्रयोग और व्यवसाय नहीं होना चाहिए. सरकार का अगर ये निर्णय है, तो मैं पूरी तरह से सहमत हूं इससे.' सूर्यनारायण सिंह ने कहा, 'राम पथ पर मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय स्वागत योग्य है. लेकिन, इस पेशे में लगे लोगों की रोजी-रोटी का ख्याल रखना चाहिए और दूसरी व्यवस्था करनी चाहिए.'

ये भी पढ़ें :- पहलगाम आतंकी हमले पर भारत दे रहा है संतुलित और दृढ़ राष्ट्रीय प्रतिक्रिया

मेयर कर रहे खास प्रयास

प्रतिबंध केवल मांस मदिरा तक सीमित नहीं है. अयोध्या के मेयर की कोशिश है कि नगर निगम परिक्षेत्र में तंबाकू, पान, बीड़ी, गुटखा की बिक्री पर भी रोक लग जाये. साथ ही, इनरवियर के प्रचार के लिए बड़ी-बड़ी होर्डिंग्स पर लगने वाली तस्वीरें भी प्रतिबंध के दायरे में आ जायें. अयोध्या नगर निगम में अगर ये प्रस्ताव पास हुआ तो देखना होगा कि इसका असर क्या होता है.

ये भी पढ़ें :- पाकिस्तान में इमरजेंसी जैसे हालात, दो महीने का राशन जमा करने में जुटा PoK

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: