विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2016

हिंसा की आग में जल रहा मथुरा, सांसद हेमा मालिनी ने पोस्ट की शूटिंग की तस्वीरें और फिर..

हिंसा की आग में जल रहा मथुरा, सांसद हेमा मालिनी ने पोस्ट की शूटिंग की तस्वीरें और फिर..
मुंबई: मथुरा में गुरुवार को जवाहर पार्क में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर हमला हुआ, जिसके बाद हिंसा भड़क गई। इस घटना में एक एसपी और एक एसओ की जान चली गई। 22 उपद्रवियों की भी मौत हो गई है और पुलिसवालों समेत कई लोग घायल हैं। इन सबके बीच हैरान करने वाली बात यह है कि जब मीडिया में मथुरा से जुड़ी खबरें छाईं हुई थीं, उस समय हेमा मालिनी ट्विटर पर अपनी शूटिंग से जुड़ीं तस्वीरें शेयर कर रही थीं।
 
हेमा मलिनी ने मुंबई के मड आयलैंड में हो रही शूटिंग की तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट की थीं।

हेमा मालिनी ने कुछ ही समय बाद ये तस्वीरें डिलीट कर दीं और कहा कि - कुछ समय पहले मैं मथुरा से लौटी हूं और अब मुझे वहां हुई हिंसा की जानकारी मिली है जिसमें कई पुलिसकर्मियों की जान चली गई है।
 
 

इससे पहले भी हेमा मालिनी अपनी असंवेदनशीलता को लेकर विवादों में रही हैं। राजस्थान के दौसा में उनकी मर्सिडीज एक कार से टकरा गई थी। इसमें एक बच्चे की मौत हो गई थी। वह मथुरा से जयपुर जा रही थीं। उन्होंने अपने ट्वीट में बच्ची के पिता पर आरोप मढ़ा था, जबकि पुलिस का कहना था कि उनकी मर्सिटीज काफी स्पीड में थी।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मथुरा में हिंसा, जवाहर बाग, हेमा मालिनी, Mathura Clashes, Hema Malini, Jawahar Bagh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com