विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2022

वृंदावन के महंत को अलकायदा से मिली जान से मारने की धमकी, हिन्दू राष्ट्र घोषित करने को मांग उठाई थी

खुद को श्री शंकराचार्य सनातन दशनाम, अखाड़ा श्रीमठ महेश्वर धाम, वृन्दावन का महंत बताने वाले धर्मेंद्र गिरि गोस्वामी ने कहा है कि उन्हें अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति ने खुद को ''अलकायदा'' से जुड़ा हुआ बताया है. 

वृंदावन के महंत को अलकायदा से मिली जान से मारने की धमकी, हिन्दू राष्ट्र घोषित करने को मांग उठाई थी
महंत ने कहा कि धमकी देने वाले ने खुद काे अलकायदा से जुड़ा बताया है. (फाइल)
मथुरा (उप्र):

मथुरा (Mathura) जिले के वृन्दावन में रहने वाले एक आश्रम के महंत ने दावा किया है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को ''अलकायदा'' से जुड़ा हुआ बताते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक (नगर) मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने रविवार को बताया कि उन्होंने अप्रैल माह में भी कुछ इसी प्रकार की शिकायत की थी. तब भी मामला दर्ज किया गया था, लेकिन ताजा मामला शनिवार रात का है. 

खुद को श्री शंकराचार्य सनातन दशनाम, अखाड़ा श्रीमठ महेश्वर धाम, वृन्दावन का महंत बताने वाले धर्मेंद्र गिरि गोस्वामी ने कहा है कि उन्हें अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति ने खुद को ''अलकायदा'' से जुड़ा हुआ बताया है. 

तहरीर में यह भी कहा गया है कि फोन करने वाले व्यक्ति ने हिंदू राष्ट्र की मांग और नुपुर शर्मा के समर्थन से दूर रहने की धमकी दी. साथ ही उसने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और असम के मुख्यमंत्री की भी हत्या करने की धमकी दी. 

गोस्वामी का कहना है कि एक दिन पहले उन्होंने अपने खून से प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित कर देने की मांग की थी. इससे पूर्व वह भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान पर भी समर्थन जाहिर कर चुके हैं. इसलिए उन्हें इस प्रकार की धमकियां मिल रही हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भारतीय दंड विधान की धारा 295 (ए) व 507 के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है. अभी तक मिले संकेतों के मुताबिक यह कॉल बेंगलुरु से की गई है. वास्तविक जानकारी जांच पूरी होने पर मिलेगी. 

ये भी पढ़ेंः

* Video:मथुरा में प्रदशर्नकारियों और पुलिस के बीच फंसी जिंदगी, बच्चे को सीने से लगाकर जान बचाते दिखा शख्स
* "ज्ञानवापी या मथुरा देने से समस्या हल हो सकती है तो दे देना उचित", NDTV से बोले नजीब जंग
* "सैफई, अमेठी से नहीं, काशी और मथुरा से है यूपी की पहचान": निवेशक सम्‍मेलन में यूपी के मंत्री नंदगोपाल नंदी

नजीब जंग ने NDTV से कहा, 'हिंदुस्तान की अखंडता रहना जरूरी'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अंधेरी गुफा में तीन दिन और बाहर बर्फ ही बर्फ...कपकपी छुड़ा देगी मुनस्यारी में फंसे जवान की ये कहानी 
वृंदावन के महंत को अलकायदा से मिली जान से मारने की धमकी, हिन्दू राष्ट्र घोषित करने को मांग उठाई थी
हम सत्ता से पैसा और पैसे से सत्ता हासिल करने नहीं आए थे...अरविंद केजरीवाल की कही 10 बड़ी बातें
Next Article
हम सत्ता से पैसा और पैसे से सत्ता हासिल करने नहीं आए थे...अरविंद केजरीवाल की कही 10 बड़ी बातें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com