महंत ने कहा कि धमकी देने वाले ने खुद काे अलकायदा से जुड़ा बताया है. (फाइल)
मथुरा (उप्र): मथुरा (Mathura) जिले के वृन्दावन में रहने वाले एक आश्रम के महंत ने दावा किया है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को ''अलकायदा'' से जुड़ा हुआ बताते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक (नगर) मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने रविवार को बताया कि उन्होंने अप्रैल माह में भी कुछ इसी प्रकार की शिकायत की थी. तब भी मामला दर्ज किया गया था, लेकिन ताजा मामला शनिवार रात का है.