विज्ञापन

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मिले कई मुस्लिम मौलाना, इन मुद्दों पर की बैठकर चर्चा

दिल्ली में गुरुवार को देश भर से आए कई धर्मगुरुओं ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की. इस दौरान सामाजिक मेल-मिलाप पर चर्चा हुई.

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मिले कई मुस्लिम मौलाना, इन मुद्दों पर की बैठकर चर्चा
  • आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने हरियाणा भवन में 40 मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ ढाई घंटे से अधिक समय तक बैठक की
  • इसमें हिन्दू-मुस्लिम एकता, शांति और समाज में विभाजन पैदा करने वालों को खत्म करने पर विस्तार से चर्चा हुई
  • मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने कहा कि BJP के मुस्लिम नेताओं पर समाज का भरोसा कम है, भरोसेमंद चेहरों सामने लाना चाहिए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत की गुरुवार को हरियाणा भवन में 40 मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक हुई. बैठक ढाई घंटे से अधिक समय तक चली. बैठक में ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख उमर अहमद इलियासी समेत कई मुस्लिम धर्मगुरु शामिल हुए. यह बैठक संघ की दूसरे समुदायों के साथ मेल-मिलाप की कोशिशों की एक कड़ी थी. 

संघ प्रमुख से मिलने के बाद क्या बोले मुस्लिम बुद्धिजीवी

आरएसएस प्रमुख के साथ हुई बैठक के बाद लखनऊ से आए टीले वाली मस्जिद के शाही इमाम मौलाना सैय्यद फ़ज़लुल्ल मन्नान रहमानी ने कहा कि बीते 100 साल में इस तरह की बैठक कभी भी आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत के साथ नहीं हुई. उन्होंने कहा कि जिस सद्भावपूर्ण माहौल में हर मुद्दों पर चर्चा हुई और जिस तरह से आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने सबकी बातों को धैर्य से सुना वह काबिले तारीफ था. उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान आरएसएस प्रमुख ने कई बातें कहीं. उन्होंने बताया कि सब इस बात पर सहमत हुए इस तरह की मुलाकातें हर राज्य में समय-समय पर होती रहनी चाहिए. 

बैठक में शामिल मुस्लिम बुद्धिजीवी फिरोज बख्त ने कहा कि बीजेपी में जो मुस्लिम चेहरे हैं उनके पास मुसलमानों का भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा कि आरएसएस को ऐसे मुस्लिम चेहरों को आगे लाना चाहिए जो मुस्लिम समाज की प्रगति को लेकर लगातार काम कर रहा हो और जिसके पास मुस्लिमों का भरोसा हो. बख्त ने कहा कि खुद मोहन भागवत ने कहा था कि भारत के हिन्दू और मुसलमानों का डीएनए एक ही है. उन्होंने कहा कि वफ्फ बोर्ड में सुधार करना बहुत बड़ा और अच्छा कदम था.

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मिलने से पहले बैठक करते ऑल इंडिया इमाम संगठन के सदस्य.

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मिलने से पहले बैठक करते ऑल इंडिया इमाम संगठन के सदस्य.

किन बातों पर हुई चर्चा

इस बैठक में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले और राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के इंद्रेश कुमार भी शामि हुए.इस बैठक में हिन्दू-मुस्लिम के बीच कैसे एकता और शांति को बनाया जाए इस पर चर्चा हुई. इसके साथ ही समाज को बांटने वाले कारकों को खत्म करने पर भी चर्चा हुई. 

इस बैठक से पहले मंगलवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि भारत में पंथ-संप्रदायों के अलग-अलग दर्शन हैं. लेकिन इसके बाद भी झगड़ा किए बगैर ये चल रहा है. हमारे बीच शास्त्रार्थ होता है लेकिन झगड़ा नहीं होता है. यही कारण है कि संघ की दृष्टि एक है संप्रदाय भले देश में अलग-अलग हों. कई बार परस्पर विरोधी भी होते हैं आचार-विचार की भिन्नता है लेकिन पूरा देश एक दृष्टि लेकर चलता आया है.उन्होंने कहा था कि हम लोगों ने परिवर्तन कभी अपनी शिक्षा या अपनी नीति थोपकर नहीं किया, यही भारतीय तरीका है.

ये भी पढ़ें: भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर मुहर, पीएम मोदी की मौजूदगी में दस्तखत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com