जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार
नई दिल्ली:
जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की हत्या के लिए 11 लाख रुपये ईनाम देने का पोस्टर लगाने वाले आदर्श शर्मा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आदर्श शर्मा खुद को पूर्वांचल सेना का प्रमुख बताता है।
शनिवार को राजधानी के अलग-अलग स्थानों पर कन्हैया की हत्या करने पर ईनाम देने के पोस्टर चिपकाए गए थे। पोस्टर में लिखा गया था, 'जो कोई भी जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष और देशद्रोही कन्हैया को गोली मारेगा उसे पूर्वांचल सेना की तरफ से 11 लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा।'
दिल्ली पुलिस ने सोमवार को उसे विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले पुलिस के हवाले से खबरों में बताया गया था कि कन्हैया की हत्या के लिए ईनाम घोषित करने वाले शख्स के खाते में सिर्फ कुछ सौ रुपये ही हैं और उसने कई महीनों से मकान का किराया भी नहीं चुकाया है।
शनिवार को राजधानी के अलग-अलग स्थानों पर कन्हैया की हत्या करने पर ईनाम देने के पोस्टर चिपकाए गए थे। पोस्टर में लिखा गया था, 'जो कोई भी जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष और देशद्रोही कन्हैया को गोली मारेगा उसे पूर्वांचल सेना की तरफ से 11 लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा।'
दिल्ली पुलिस ने सोमवार को उसे विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले पुलिस के हवाले से खबरों में बताया गया था कि कन्हैया की हत्या के लिए ईनाम घोषित करने वाले शख्स के खाते में सिर्फ कुछ सौ रुपये ही हैं और उसने कई महीनों से मकान का किराया भी नहीं चुकाया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कन्हैया कुमार, जेएनयू विवाद, देशद्रोह, आदर्श शर्मा, कन्हैया के खिलाफ पोस्टर, Kanhaiya Kumar, JNU Row, Sedition, Adarsh Sharma