ममता बनर्जी ने सोमवार को नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से मुलाकात की. (फाइल)
कोलकाता : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात को एक अच्छी पहल बताया, हालांकि उसने कहा कि 'टीएमसी भाजपा विरोधी से ज्यादा वाम विरोधी है.' माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने कहा कि हर राज्य में राजनीतिक परिदृश्य की अपनी विशिष्टता होती है, और यह (विशिष्टता) अखिल भारतीय स्थिति से अलग होती है. कुमार के साथ बनर्जी की मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर सलीम ने कहा, “यह एक अच्छी पहल है.” हालांकि, उन्होंने कहा कि टीएमसी के पिछले प्रदर्शन पर गौर करने की जरूरत है.