विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2022

ममता बनर्जी ने PM मोदी के खिलाफ ट्वीट को लेकर गिरफ्तार तृणमूल नेता साकेत गोखले का किया समर्थन, कही यह बात...

ममता बनर्जी ने जयपुर एयरपोर्ट पर संवाददाताओं को बताया, “यह बहुत ही बुरा और दुखद (वाकया) है. साकेत (गोखले) एक प्रतिभावान व्यक्ति हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. उन्होंने कोई गलती नहीं की है.”

ममता बनर्जी ने PM मोदी के खिलाफ ट्वीट को लेकर गिरफ्तार तृणमूल नेता साकेत गोखले का किया समर्थन, कही यह बात...
ममता बनर्जी ने कहा, मैं इस प्रतिशोधात्‍मक रवैये की निंदा करती हूं
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी पर एक ट्वीट को लेकर गुजरात पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए पार्टी प्रवक्ता साकेत गोखले का मंगलवार को समर्थन किया और भाजपा सरकार के “प्रतिशोधी रवैये” की निंदा की. राजस्थान के दौर पर गईं ममता ने दावा किया कि गोखले ने कोई गलती नहीं की है. ममता बनर्जी ने जयपुर एयरपोर्ट पर संवाददाताओं को बताया, “यह बहुत ही बुरा और दुखद (वाकया) है. साकेत (गोखले) एक प्रतिभावान व्यक्ति हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. उन्होंने कोई गलती नहीं की है.”

उन्होंने पुष्कर रवाना होने से पहले कहा, “मैं इस प्रतिशोधी रवैये की निंदा करती हूं. उन्हें (साकेत को) इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि उन्होंने प्रधानमंत्री के खिलाफ ट्वीट किया. लोग मेरे खिलाफ भी ट्वीट करते हैं...हमें इस स्थिति पर वाकई अफसोस हो रहा है.” गुजरात पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रवक्ता साकेत गोखले को एक ट्वीट को लेकर हिरासत में लिया है, जिसमें उन्होंने पुल हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मोरबी दौरे से जुड़ी कथित फर्जी खबर का समर्थन किया था. मोरबी में पुल ढहने से 135 लोगों की मौत हो गई थी.

गोखले ने हाल में एक खबर ट्विटर पर साझा की थी जो एक प्रमुख गुजराती समाचार पत्र में प्रकाशित हुई प्रतीत होती है.बनर्जी ने दिन में अजमेर और पुष्कर का दौरा किया.

ये भी पढ़ें- 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com