विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2025

पटना एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, लैंडिंग के दौरान विमान पर मारी गई लेजर लाइट और फिर...

बता दें कि इंडिगो की पुणे से चलकर पटना पहुंचने वाली फ्लाइट को 6.40 पर पटना एयरपोर्ट पर उतरना था, लेकिन अचानक किसी के लेजर लाइट दिखाने से विमान का संतुलन बिगड़ गया, मगर पायलट की सूझबूझ के कारण कोई हादसा नहीं हुआ.

कॉकपिट में तेज डीजे लाइट पड़ने से पायलट की आंखे चौंधिया गई.
पटना:

पटना एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग के दौरान एक बड़ा हादसा होते हुए टल गया. बताया जा रहा है कि पुणे से पटना आने वाली इंडिगो की फ्लाइट जिस दौरान लैंडिंग कर रही थी, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने विमान के कॉकपिट में तेज डीजे लाइट मार दी. जो कि सीधा पायलट की आंखों पर जा लगी और पायलट की आंखे चौंधिया गई. गनीमत रही कि पायलट ने तुरंत स्थित को संभाल लिया और एक बड़ा हादसा होते हुए बच गया. ये फ्लाइट गुरुवार शाम को 6.40 बजे पटना एयरपोर्ट पर उतर रही रही थी. लेकिन अचानक से किसी ने लेजर लाइट मार दी. जिससे की विमान का संतुलन बिगड़ गया, मगर पायलट की सूझबूझ के कारण विमान को सकुशल पटना एयरपोर्ट पर उतारा गया. 

इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लैंडिंग के दौरान विमान का का संतुलन बिगड़ते हुए दिख रहा है. एयरपोर्ट थाना प्रभारी की माने तो किसी ने विमान को लेजर लाइट दिखाई, जिस वजह से एयरपोर्ट के अधिकारी हरकत में आए और तुरंत वायरलेस से एयरपोर्ट थाना और फुलवारी थाना को मैसेज किया गया. अब पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि ये लेजर लाइट आखिर कहां से मारी गई. 

मामले में एयरपोर्ट थाना प्रभारी ने बताया कि लेजर लाइट की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन सतर्क हो गया. तत्काल वायरलेस के माध्यम से एयरपोर्ट थाना और फुलवारी शरीफ थाना को सूचना दी गई. दोनों थानों की टीमें अब यह पता लगाने में जुटी है कि लेजर लाइट कहां से और किसने दिखाई.

लेजर लाइट खतरा पैदा कर सकती

मालूम हो कि लेजर लाइट विमान संचालन के दौरान गंभीर खतरा पैदा कर सकती है. यह नागरिक उड्डयन सुरक्षा के मानकों का उल्लंघन है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com