विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2022

मिजोरम में पत्थर की खदान धंसी, 8 मजदूरों के शव मिले, 4 की तलाश जारी, सभी बिहार के रहने वाले

इस खदान का ठेका ABCI इंफ़्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के पास है और यहां पिछले ढाई साल से खनन का काम जारी था. स्थानीय प्रशासन भी मौके पर मौजूद है और मजदूरों को खदान से निकालने का प्रयास जारी है.

मिजरोम के खदान में हादसे के बाद जारी बचाव कार्य.

मिजोरम में सोमवार को पत्थर की खदान धंस गई. इसमें 12 मजदूर फंस गए थे. अब तक 8 शव बरामद हो चुके हैं और तीन लोगों के शरीर के कुछ टुकड़े बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि सभी बिहार के रहनेवाले हैं. SDRF, BSF और असम राइफल्स की टीमें मौके पर राहत और बचाव में जुटी हुईं हैं. अभी तक शवों की पहचान नहीं हो पाई है.

बताया जा रहा है कि यह पत्थर की एक बड़ी खदान है. खनन में लगे 12 मजदूर फंस गए थे. हादसा हनाठियाल जिले में हुआ है. अचानक हुए हादसे के कारण वहां मौजूद मजदूरों को भागने का मौका भी नहीं मिला. खबर मिलते ही आसपास के गांवों के लोग पहुंचे और फंसे लोगों को निकालने की कोशिश शुरू की.  SDRF, BSF और असम राइफल्स की टीमें अभी तक राहत और बचाव में लगी हुईं हैं.

इस खदान का ठेका ABCI इंफ़्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के पास है और यहां पिछले ढाई साल से खनन का काम जारी था. स्थानीय प्रशासन भी मौके पर मौजूद है और मजदूरों को खदान से निकालने का प्रयास जारी है.

यह भी पढ़ें

ट्विटर-फेसबुक के बाद अब अमेजन करने जा रहा 10 हजार स्टाफ की छंटनी : रिपोर्ट
चीन की ताइवान पर आक्रामक कार्रवाई ने शांति को खतरे में डाला : शी चिनफिंग से बोले जो बाइडेन
लिव-इन पार्टनर ने शव के किए 35 टुकड़े, 18 दिन तक हर रात 2 बजे निकलता था टुकड़े ठिकाने लगाने

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com