विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2024

महाराष्‍ट्र : मिर्ची तोड़ने जा रही थीं महिलाएं, नाव पलटने से छह बह गईं

गणपुर की सात महिलाओं को मिर्च काटने के लिए चंद्रपुर जिले में भेजा गया था. नाव पर जाते समय तेज बहाव और हवा के कारण नाव पलट गई और सात महिलाएं पानी में बहने लगी.

महाराष्‍ट्र : मिर्ची तोड़ने जा रही थीं महिलाएं, नाव पलटने से छह बह गईं
घटना के बाद मौके पर स्‍थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. 
मुंबई:

महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के गढ़चिरौली जिले में एक नाव पलटने से छह महिलाएं बह गईं. जिले के चमोर्शी तहसील मुख्यालय से सटे गणपुर की छह महिलाएं मिर्ची तोड़ने के लिए गुनपुर वैनगंगा नदी घाट से नाव पर जा रही थीं. अचानक से नाव पलट गई और नदी के बहाव में छह महिलाएं बह गई. यह घटना सोमवार रात 11 बजे की है. इस घटना के बाद गणपुर गांव में के लोग बेहद परेशान हैं. घटना के बाद मौके पर स्‍थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. 

जानकारी के अनुसार, गणपुर की सात महिलाओं को मिर्च काटने के लिए चंद्रपुर जिले में भेजा गया था. नाव पर जाते समय तेज बहाव और हवा के कारण नाव पलट गई और सात महिलाएं पानी में बहने लगी. हालांकि नाविक सात में से एक सरूबाई सुरेश कस्तूरे को बचाने में कामयाब रहा और उसने महिला को बाहर निकाला. 

हादसे में पुष्पा मुक्तेश्वर झाडे, जीजाबाई दादाजी राऊत, रेवंता हरिचंद्र जाडे, सुषमा सचिन राऊत, मायाबाई अशोक राऊत और बुधाबाई देवाजी राऊत पानी में बह गई. 

आपदा प्रबंधन टीम ने नदी में तलाशी अभियान चलाया गया. प्राणहिता अहेरी की आपदा प्रबंधन टीम भी मोटर बोट के साथ घटनास्थल पर पहुंची. गढ़चिरौली एएसपी कुमार चित्ता ने घटनास्थल का दौरा किया और घटना के बारे में जानकारी ली. 

ये भी पढ़ें :

* एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी के लोगों को मिलेंगे 350 वर्ग फुट के फ्लैट, अटैच किचन-बाथरूम भी होगा- अदाणी ग्रुप
* महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बजाया ढोल
* उद्धव ठाकरे की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने एकनाथ शिंदे गुट को भेजा नोटिस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com