महाराष्ट्र के विरार के एक अस्पताल में लगी आग की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है. इस घटना में 13 कोविड मरीजों की मौत हो गई है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की घोषणा की गई है. ट्वीट के मुताबिक, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से इस घटना में जान गंवा चुके मरीजों के परिवार को 2-2 लाख रुपए दिए जाएंगे. वहीं घटना में गंभीर रूप से घायल मरीजों के परिवारों को 50,000 का मुआवजा दिया जाएगा.
पीएमओ की ओर से ट्वीट कर बताया गया कि पीएम ने विरार की आग की दुखद घटना में जान गंवाने वाले मरीजों के परिजनों के लिए सांत्वना व्यक्त की है और घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
The fire at a COVID-19 hospital in Virar is tragic. Condolences to those who lost their loved ones. May the injured recover soon: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) April 23, 2021
पीएम के एक अन्य ट्वीट में घोषणा कर बताया गया कि पीएम मोदी ने मृतकों के परिवारों को 2 लाख का मुआवजा और घायल हुए लोगों के परिजनों को 50,000 का मुआवजा देने का ऐलान किया है.
बता दें कि विरार के विजय वल्लभ अस्पताल में गुरुवार देर रात आग लग गई थी. आग यहां पर इंटेसिव केयर यूनिट में लगी थी, जिसके चलते 13 कोविड मरीजों की जान चली गई है. अस्पताल के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि यहां घटना के वक्त करीबन 90 मरीज भर्ती थे.
आग लगने के बाद मरीजों और मेडिकल स्टाफ के बीच हंगामा मच गया. अस्पताल के स्टाफ ने तुरंत मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया. कुछ लोगों ने दावा किया था कि अस्पताल में घटना के वक्त कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था, लेकिन अस्पताल के अधिकारी ने इसे खारिज किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं