विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2020

350 किलोमीटर पैदल चलकर परभणी पहुंचा शख्स, पाया गया कोरोना वायरस से संक्रमित

महाराष्ट्र के परभणी जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया. पुणे से पैदल चलकर जिले में आया एक युवक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया.

350 किलोमीटर पैदल चलकर परभणी पहुंचा शख्स, पाया गया कोरोना वायरस से संक्रमित
प्रतीकात्मक तस्वीर
औरंगाबाद:

महाराष्ट्र के परभणी जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया. पुणे से पैदल चलकर जिले में आया एक युवक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. सिविल सर्जन डॉ. प्रकाश डेके ने बताया कि पुणे से पैदल चलकर जिले पहुंचा 21 साल का युवक कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है.

उन्होंने बताया कि पुणे से करीब 350 किलोमीटर पैदल चल कर जिले में पहुंचने के बाद उसमें कोविड-19 के लक्षण दिखने पर उसे परभणी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

उन्होंने बताया, ‘‘जांच रिपोर्ट में उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चला है. उसकी हालत स्थिर है. हमने उसके संपर्क में आए आठ-नौ लोगों का पता लगाया है.''

Lockdown Update: रोज कमाकर खाने वालों को अब गुजारे के लिए दूसरों का सहारा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com