महाराष्ट्र में जारी सियासी हलचल के बीच राज्यपाल बीएस कोश्यारी ने बुधवार को कहा कि जो कोई भी उनसे संपर्क करना चाहता है, वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऐसा कर सकता है. राजभवन की ओर से जारी एक बयान के अनुसार राज्यपाल बीएस कोश्यारी को कोरोनावायरस लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती किया गया है. बयान में कहा गया है कि "राज्यपाल में कोविड के लक्षण हैं. यही कारण है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत स्थिर है और अन्य राज्यपाल को अपना प्रभार सौंपने की कोई बात नहीं है. यदि कोई राज्यपाल से संपर्क करना चाहता है, तो वे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कर सकता है". महाराष्ट्र में बढ़ते राजनीतिक संकट के बीच ये बयान आया है.
वहीं शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने ट्वीट कर महाराष्ट्र विधानसभा भंग होने के संकेत दिए हैं. संजय राउत ने कहा कि सुबह मेरी एकनाथ शिंदे से 1 घंटे तक बात हुई है. ना तो हम शिंदे को छोड़ पाएंगे और ना ही वो. ज्यादा से ज्यादा सत्ता चली जाएगी लेकिन हम फिर जीतेंगे.
बता दें कि शिवसेना के बागी मंत्री एकनाथ शिंदे अपने समर्थक विधायकों के साथ स्पेशल फ्लाइट से बुधवार सुबह 6.20 बजे सूरत से गुवाहाटी पहुंचे हैं. बागी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने दावा किया कि उन्हें कुल 46 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. जिनमें 6 निर्दलीय शामिल हैं. लेकिन इससे पहले सुरत के होटल में जो उनकी ग्रुप तस्वीर सामने आई थी. उसमे कुल 35 विधायक दिख रहे हैं.
गुवाहाटी एयरपोर्ट पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व को आगे ले जाएंगे. गौरतलब है कि उन्होंने सूरत एयरपोर्ट पर भी कहा था कि उन्होंने बालासाहेब ठाकरे का हिंदुत्व नहीं छोड़ा है. मैं चाहता हूं कि भाजपा के साथ मिलकर उद्धव ठाकरे सरकार बनाएं.
VIDEO: 35 बाग़ी विधायकों के साथ नज़र आए एकनाथ शिंदे, तस्वीर भी आई सामने
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं